MP Latest News. नाइट कर्फ्यू हटाते ही एमपी में अब कोरोना के सारे प्रतिबंध भी खत्म हो गए हैं, लेकिन गाइड लाइन का पालन सख्ती से करना होगा.
भोपाल. पूरे मध्य प्रदेश में आज से नाइट कर्फ्यू(Night Curfew) खत्म हो गया है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ये फैसला किया. कोरोना के कारण पूरे प्रदेश में करीब दो साल से नाइट कर्फ्यू जारी थी. लेकिन अब हालात सुधरने के बाद सरकार ने नाइट कर्फ्यू खत्म कर दिया. गृह विभाग ने इसका आदेश जारी कर दिया है. इसी के साथ कोरोना काल के सारे प्रतिबंध खत्म हो गए हैं. लेकिन कोरोना गाइड लाइन का पालन सभी को अनिवार्य रूप से करना होगा.
सरकार के फैसले की जानकारी देते हुए प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा आज से एमपी में नाइट कर्फ्यू उठा लिया गया है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना के हालात की समीक्षा के बाद ये फैसला किया. अब पूरी तरह से एमपी में कोरोना के सभी तरह के प्रतिबंधों से मुक्ति मिल गयी है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा लेकिन अभी कोरोना गया नहीं है. सोमवार को भी 7 हजार सैंपल टेस्ट किए गए हैं. इसलिए सारे एहतियात बरतने जरूरी हैं. कोरोना गाइड लाइन का पालन सभी को करना होगा.
कोरोना समीक्षा बैठक के बाद फैसला
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज दोपहर में कोविड-19 की समीक्षा के लिए बैठक बुलायी थी. बैठक के बाद नाइट कर्फ्यू खत्म करने का फैसला किया. मुख्यमंत्री ने आज से ही नाइट कर्फ्यू हटाने का ऐलान किया. सीएम के निर्देश के बाद गृह विभाग ने भी आदेश जारी कर दिया. आदेश में कहा गया है कि कोरोना को लेकर पूर्व में जारी किए गए सभी तरह के प्रतिबंध खत्म किए जाते हैं. नाइट कर्फ्यू भी हटाया जाता है. यानी कि लोग अब 24 घंटे खुलकर बाहर आ जा सकेंगे. किसी तरह की बाध्यता नहीं होगी.
एहतियात बरतें
हालांकि गृह विभाग ने अपने आदेश में लोगों से अपील की है कि वो कोरोना गाइड लाइन का पूरी तरह पालन करें. पहले की तरह मास्क का इस्तेमाल करते रहेंगे और सोशल डिस्टेंस बनाए रखें. सेनेटाइजर का उपयोग करें. हाथ बार बार धोएं.
कोरोना काल से जारी था नाइट कर्फ्यू
कोरोना की तीसरी लहर के दौरान राज्य सरकार ने पहले की तरह प्रतिबंध लगाए थे. लेकिन सिलसिलेवार सरकार ने सभी तरह के प्रतिबंध हटा लिए हैं. राज्य सरकार के फैसले के बाद अब रात में भी लोग खुल कर बाहर निकल सकेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Madhya pradesh latest news, Night curfew
Turkey Earthquake: तुर्की में क्यों और कैसे आया भूकंप, जानें तबाही के पीछे की असल कहानी!- PHOTOS
गर्लफ्रेंड के घरवालों को शादी के लिए मनाना है? Valentine’s Day पर प्रेमिका को दें ये 5 गिफ्ट, तुरंत होंगे तैयार
म्यूजिक इंडस्ट्री में तहलका मचा रहे ये AI टूल्स, अब हर कोई बनेगा प्रोफेशनल, चुटकियों में कंपोज होता है साउंडट्रैक!