मिशन 2019: अमित शाह रात 9 बजे पहुंचेंगे भोपाल, शिव'राज' का तैयार होगा रिपोर्ट कार्ड

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह
वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में मोदी के नेतृत्व में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के मकसद से देश के सभी राज्यों में कुल 110 दिनों के अपने विस्तृत प्रवास कार्यक्रम के तहत भाजपा अध्यक्ष अमित शाह अपने तीन दिवसीय दौरे पर गुरुवार रात भोपाल आएंगे.
- ETV MP/Chhattisgarh
- Last Updated: August 17, 2017, 11:38 AM IST
वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में मोदी के नेतृत्व में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के मकसद से देश के सभी राज्यों में कुल 110 दिनों के अपने विस्तृत प्रवास कार्यक्रम के तहत भाजपा अध्यक्ष अमित शाह अपने तीन दिवसीय दौरे पर गुरुवार रात भोपाल आएंगे.
इन तीन दिनों में वह पार्टी के प्रदेश कार्यालय में सांसद, विधायक, विभिन्न पदाधिकारियों की बैठक लेंगे. साथ ही शिवराज सरकार का रिपोर्ट कार्ड तैयार करेंगे.
भाजपा की ओर से जारी कार्यक्रम के मुताबिक अमित शाह रुटीन फ्लाईट से गुरुवार रात 9 बजे राजाभोज एअरपोर्ट पर आएंगे. यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार, सुहास कुमार भगत और कुछ मंत्री अगवानी करेंगे.
एअरपोर्ट से शाह स्टेट हैंगर पहुंचेंगे. यहां पर पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी और कार्यकर्ता शाह का स्वागत करेंगे. बाद में स्टेट हैंगर से अमित शाह वीआईपी गेस्ट हाउस जायेंगे, यहीं पर रात्रि विश्राम करेंगे.18 अगस्त को सुबह 9 बजे वीआईपी सर्किट हाउस से स्वागत रैली के साथ अमित शाह पार्टी मुख्यालय के लिए रवाना होंगे. इस दौरान लालघाटी चौराहे पर पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का लोकार्पण करेंगे. यहां से एक हजार से ज्यादा पार्टी के युवा कार्यकर्ता मोटरसाइकिल रैली के रुप में अमित शाह की अगवानी में रहेगी.
वीआईपी रोड पर राजाभोज की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. फिर यहां से कमला पार्क, पॉलीटेक्निक चौराहा, रोशनपुरा, अपेक्स बैंक, लिंक रोड होते हुए डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे
अमित शाह 10.30 बजे से अपने प्रवास की पहली बैठक लेंगे. इस संयुक्त बैठक में पार्टी के केन्द्रीय पदाधिकारी, प्रदेश कोर ग्रूप के सदस्य, प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश प्रवक्ता, सांसद, विधायक, जिला अध्यक्ष, संभागीय संगठन मंत्री, मोर्चो के प्रदेश अध्यक्ष, विभाग, प्रकोष्ठ और प्रकल्पों के प्रदेश संयोजक तथा पार्टी के जिला प्रभारी उपस्थित रहेंगे.
इन तीन दिनों में वह पार्टी के प्रदेश कार्यालय में सांसद, विधायक, विभिन्न पदाधिकारियों की बैठक लेंगे. साथ ही शिवराज सरकार का रिपोर्ट कार्ड तैयार करेंगे.
भाजपा की ओर से जारी कार्यक्रम के मुताबिक अमित शाह रुटीन फ्लाईट से गुरुवार रात 9 बजे राजाभोज एअरपोर्ट पर आएंगे. यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार, सुहास कुमार भगत और कुछ मंत्री अगवानी करेंगे.
एअरपोर्ट से शाह स्टेट हैंगर पहुंचेंगे. यहां पर पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी और कार्यकर्ता शाह का स्वागत करेंगे. बाद में स्टेट हैंगर से अमित शाह वीआईपी गेस्ट हाउस जायेंगे, यहीं पर रात्रि विश्राम करेंगे.18 अगस्त को सुबह 9 बजे वीआईपी सर्किट हाउस से स्वागत रैली के साथ अमित शाह पार्टी मुख्यालय के लिए रवाना होंगे. इस दौरान लालघाटी चौराहे पर पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का लोकार्पण करेंगे. यहां से एक हजार से ज्यादा पार्टी के युवा कार्यकर्ता मोटरसाइकिल रैली के रुप में अमित शाह की अगवानी में रहेगी.
वीआईपी रोड पर राजाभोज की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. फिर यहां से कमला पार्क, पॉलीटेक्निक चौराहा, रोशनपुरा, अपेक्स बैंक, लिंक रोड होते हुए डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे
अमित शाह 10.30 बजे से अपने प्रवास की पहली बैठक लेंगे. इस संयुक्त बैठक में पार्टी के केन्द्रीय पदाधिकारी, प्रदेश कोर ग्रूप के सदस्य, प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश प्रवक्ता, सांसद, विधायक, जिला अध्यक्ष, संभागीय संगठन मंत्री, मोर्चो के प्रदेश अध्यक्ष, विभाग, प्रकोष्ठ और प्रकल्पों के प्रदेश संयोजक तथा पार्टी के जिला प्रभारी उपस्थित रहेंगे.