होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /सत्ता में वापसी की दूसरी सालगिरह : 2023 के लिए पचमढ़ी में चिंतन करेगी शिवराज सरकार, ये है शेड्यूल

सत्ता में वापसी की दूसरी सालगिरह : 2023 के लिए पचमढ़ी में चिंतन करेगी शिवराज सरकार, ये है शेड्यूल

BJP Chintan Shivir : बीजेपी के पचमढ़ी में होने वाले चिंतन शिविर में अगले डेढ़ साल के लिए रोडमैप तैयार होगा.

BJP Chintan Shivir : बीजेपी के पचमढ़ी में होने वाले चिंतन शिविर में अगले डेढ़ साल के लिए रोडमैप तैयार होगा.

MP BJP Latest News. शिवराज कैबिनेट पचमढ़ी की वादियों में 25 मार्च से जुटेगी. कैबिनेट 25 से 27 मार्च तक पचमढ़ी में चिंतन ...अधिक पढ़ें

भोपाल. शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) के प्रदेश की सत्ता को चौथी बार संभलाने के आज यानि 23 मार्च को दो साल पूरे हो गए हैं. समय चुनौती का है. 2023 में विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election 2023) हैं. पार्टी अभी से इसकी तैयारी में जुट रही है. इसकी शुरुआत 25 मार्च से हो रही है. शिवराज सरकार पचमढ़ी में चिंतन करने जा रही है. पूरी कैबिनेट 25 से 27 मार्च कर पचमढ़ी में रहेगी. वहां बैठकों का दौर चलेगा.

शिवराज कैबिनेट पचमढ़ी की वादियों में 25 मार्च से जुटेगी. कैबिनेट 25 से 27 मार्च तक पचमढ़ी में चिंतन शिविर लगाकर मिशन 2023 पर मंथन की तैयारी में है. शिवराज कैबिनेट की मंथन बैठक को चिंतन शिविर नाम दिया गया है. बीजेपी सरकार इस चिंतन शिविर के जरिए अगले डेढ़ साल का रोड मेप तैयार करेगी. साथ ही विभाग बार योजनाओं और उनके अमल पर भी बैठक में चर्चा की जाएगी. इस बैठक में मंत्रियों की परफॉर्मेंस रिपोर्ट से लेकर नए टास्क भी तय किए जा सकते हैं.

चुनाव पर फोकस
बीजेपी मान रही है कि इस शिविर के जरिए शिवराज सरकार के नए कार्यक्रम जारी होंगे. वो पूरी तरह से चुनाव पर फोकस होंगे और आम लोगों के लिए फायदेमंद साबित होंगे. हालांकि कांग्रेस के पचमढ़ी में शिवराज कैबिनेट की बैठक पर सवाल खड़े करने पर भाजपा प्रवक्ता आशीष अग्रवाल ने कहा है कि कांग्रेस का काम ही विरोध करना है. शिवराज के कई चिंतन शिविर में ऐसे कार्यक्रम निकल कर आए जो जनहित में रहे हैं.

ये भी पढ़ें- प्रियंका गांधी के अभियान को मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस ने किया डंप, नाम लेने से भी परहेज

डेढ़ साल का टास्क
कोरोना के बाद सीएम शिवराज की राजधानी के बाहर होने वाली यह अहम बैठक है. इसमें वो एक तरफ जहां मंत्रियों को रिलेक्स कराएगी वहीं नए टास्क के जरिए सरकार अगले डेढ़ साल के कार्यक्रम तय कर देगी ताकि चुनाव में जाने से पहले  सरकार की बेहतर परफारमेंस रिपोर्ट तैयार हो सके.

जनता की चिंता करें
भोपाल के बाहर हो रही शिवराज कैबिनेट की चिंतन बैठक पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं. पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा शिवराज कैबिनेट की बैठक कहीं भी हो लेकिन लोगों को महंगाई से राहत देने के लिए कदम उठाया जाना चाहिए. सरकार को यह बताना चाहिए कि आम लोगों को राहत कब मिलेगी. बेरोजगारों को रोजगार कब मिलेगा, इसकी जानकारी भी सरकार को देना चाहिए. पचमढ़ी में शिवराज कैबिनेट के चिंतन शिविर को कांग्रेस ने प्रोपेगंडा बताया है.

Tags: BJP Chintan Shivir, CM Shivraj Singh Chouhan, Madhya pradesh latest news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें