होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /VIDEO : कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं बीजेपी नेता बाबूलाल गौर

VIDEO : कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं बीजेपी नेता बाबूलाल गौर

बाबूलाल गौर अरसे से अपनी पार्टी से नाराज़ चल रहे हैं. 75 पार के मापदंड के आधार पर गौर का पहले मंत्री पद छीना गया था औऱ ...अधिक पढ़ें

    क्या अब सरताज सिंह के बाद बीजेपी के वेटरन लीटर बाबूलाल गौर कांग्रेस में आने वाले हैं. गौर कुछ ऐसा ही संकेत दे रहे हैं. बाबूलाल गौर ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने उन्हें कांग्रेस के टिकट पर भोपाल से लोकसभा चुनाव लड़ने का ऑफर दिया है. गौर इस ऑफर पर विचार कर रहे हैं. बता दें, विधान सभा चुनाव में टिकट ना मिलने और उनकी जगह बहू कृष्णा गौर को टिकट देने में काफी देर करने से गौर पार्टी से नाराज़ चल रहे हैं. उनके इस नए दावे ने बीजेपी में हलचल मचा दी है.

    बाबूलाल गौर के इस दावे की शुरुआत उस दिन से हुई जब विधानसभा चुनाव में जीत के बाद 18 जनवरी को दिग्विजय सिंह उनसे मिलने घर गए थे. गौर के घर उन्होंने खाना खाया था. बताया जा रहा है कि उसी दिन दिग्विजय सिंह ने गौर से कहा था कि वे चाहें तो कांग्रेस के टिकट पर भोपाल से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. गौर ने उस वक्त सिर्फ इतना कहा था कि वो इस पर विचार करेंगे. लेकिन अब गौर का दावा है कि कांग्रेस उन्हें प्रत्याशी बनाने के लिए तैयार है.

    बाबूलाल गौर प्रदेश में बीजेपी के वरिष्ठतम लीडर हैं और 40 साल से संघ और पार्टी से जुड़े हुए हैं. वो भोपाल की गोविंदपुरा सीट से लगातार 10 बार विधायक रहे हैं. इस बार पार्टी ने उम्र का हवाला देकर उनका टिकट काट दिया. बाबूलाल गौर की जगह उनकी बहू कृष्णा गौर को गोविंदपुरा सीट से टिकट दिया. लेकिन टिकट देने में बेहद देर की गई. आखिरी सूची में उनका नाम आया. उस दौरान कृष्णा गौर और बाबूलाल गौर ने टिकट हासिल करने के लिए प्रेशर पॉलिटिक्स भी की थी. चर्चा में ये बात भी रही कि अगर बीजेपी ने टिकट नहीं दिया तो ससुर-बहू दोनों कांग्रेस में जा सकते हैं.

    बाबूलाल गौर अरसे से अपनी पार्टी से नाराज़ चल रहे हैं. 75 पार के मापदंड के आधार पर गौर का पहले मंत्री पद छीना गया था और फिर टिकट काट दिया गया था. बीजेपी के ये दिग्गज नेता अपनी साफगोई और बेबाकी के लिए जाने जाते हैं.

    ये भी पढ़ें - VIDEO : बाबूलाल गौर का हाथ पकड़ कर दिग्विजय बोले, दो अभूतपूर्व सीएम साथ हैं

    विधानसभा इतिहास के झरोख़े से अतीत की यादें : जयप्रकाश नारायण के आशीर्वाद में उम्र की बाधा!

    LIVE लाइव खबरें देखने के लिए क्लिक करें न्यूज18 मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ लाइव टीवी


    Tags: Babulal gaur, BJP, Congeress, Digvijaya singh, Lok Sabha Election 2009

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें