होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /1 जून को एमपी के दौरे पर आ रहे हैं जे पी नड्डा, ये है उनका मिनट टू मिनट शेड्यूल

1 जून को एमपी के दौरे पर आ रहे हैं जे पी नड्डा, ये है उनका मिनट टू मिनट शेड्यूल

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा 1 जून की सुबह भोपाल पहुंचेंगे. दिनभर व्यस्त कार्यक्रम के बाद शाम को जबलपुर रवाना हो जाएंगे.

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा 1 जून की सुबह भोपाल पहुंचेंगे. दिनभर व्यस्त कार्यक्रम के बाद शाम को जबलपुर रवाना हो जाएंगे.

J P Nadda News : बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा 1 जून को सुबह 10 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे. सुबह 10.30 बजे स्टेट हैंगर प ...अधिक पढ़ें

भोपाल. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा 3 दिन के मध्य प्रदेश दौरे पर आ रहे हैं. सत्ता और संगठन उनके स्वागत की तैयारी में जोर शोर से लगे हुए हैं. नड्डा 3 दिन के दौरे पर 1 जून को भोपाल आएंगे. यहां से वो जबलपुर जाएंगे. एक और 2 तारीख को जबलपुर दौरे पर भी रहेंगे. अगले दिन 3 तारीख को जबलपुर से ही दिल्ली रवाना होंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा ने नड्डा के दौरे की तैयारियों का स्टेट हैंगर से लेकर मोती लाल नेहरू स्टेडियम तक जायजा लिया.

एक जून भोपाल दौरा

बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा 1 जून को सुबह 10 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे. सुबह 10.30 बजे स्टेट हैंगर पर प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उनकी अगवानी करेंगे. स्टेट हैंगर पर पार्टी कार्यकर्ता स्वागत करेंगे. 11.30 बजे वो ईदगाह हिल्स स्थित गुरूद्वारा नानक टेकरी पहुंचकर दर्शन कर मत्था टेकेंगे. उसके बाद दोपहर 12 बजे शहीद स्मारक पर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. दोपहर 12.15 बजे सात नं. स्थित नेताजी सुभाष प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. दोपहर 1 बजे बीजेपी मुख्यालय में पत्रकार वार्ता करेंगे. दोपहर 1.45 बजे बीजेपी में कैबिनेट की परिचय बैठक में शामिल होंगे. दोपहर 2.30 बजे मुख्यमंत्री निवास पहुंचेंगे. वहां लंच करेंगे. उसके बाद दोपहर 3.25 बजे मोतीलाल नेहरू स्टेडियम पहुंचकर प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शामिल होंगे. शाम 5 बजे वो भोपाल के कार्यक्रम निपटा कर विमान से जबलपुर रवाना हो जाएंगे. शाम 6.15 बजे जबलपुर पहुंचेंगे.

एक और दो जून जबलपुर दौरा

नड्डा का जबलपुर में भी व्यस्त कार्यक्रम है. एक जून को जबलपुर पहुंचने के बाद शाम 6.30 बजे एयरपोर्ट से संभागीय भाजपा कार्यालय पहुंचेंगे. वहां एयरपोर्ट से संभागीय कार्यालय के बीच रोड शो होगा. रात 9.15 बजे सांसद राकेश सिंह के घर जाएंगे. पार्टी के व्यस्त कार्यक्रमों के बीच वो अपने परिवार के लिए भी वक्त निकालेंगे और अपनी ससुराल जाएंगे.

ये भी पढ़ें-कमलनाथ ने फिर कहा मैं हिंदू हूं लेकिन बेवकूफ नहीं, शिवराज की नौटंकी का समय गया

ससुराल जाएंगे नड्डा

जे पी नड्डा की सास और जबलपुर की पूर्व सांसद जयश्री बनर्जी पचपेढ़ी में रहती हैं. नड्डा रात 10.15 बजे उनसे मिलने अपनी ससुराल जाएंगे. अगले दिन 2 जून को सुबह 9.30 बजे पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा के निवास पहुंचेंगे. सुबह 10 बजे केंट विधानसभा क्षेत्र के शहीद भगत सिंह मंडल के बूथ क्रमांक 106 में आयोजित बूथ बैठक में भाग लेंगे. सुबह 11 बजे अजा मोर्चा के कार्यकर्ता आशीष अहिरवार के महर्षि अरविन्द वार्ड घमापुरा चौक स्थित निवास पहुंचेंगे. सुबह 11.40 बजे पश्चिम विधानसभा के रानी दुर्गावती मंडल स्थित रायल स्कूल संजीवनी नगर गढा में मंडल बैठक को संबोधित करेंगे. दोपहर 12.40 बजे संभागीय पार्टी कार्यालय में कोर ग्रुप की बैठक में भाग लेंगे. उसके बाद दोपहर 2.30 बजे संभागीय कार्यालय में आर्थिक टोली एवं सोशल मीडिया समूह की बैठक में शामिल होंगे. बीजेपी अध्यक्ष का शाम 4 बजे वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में बड़ा कार्यक्रम है. वो यहां भारतीय जनता युवा मोर्चा के यूथ कनेक्ट कार्यक्रम में भाग लेंगे. उसके बाद शाम 6 बजे केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के निवास पर जाएंगे.

Tags: Bjp president jp nadda, Jabalpur news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें