होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /Board Exam: टेंशन न लें, कोई मुश्किल हो तो 'संवेदना' को कॉल करें स्टूडेंट या पैरेंट्स, यह है हेल्पलाइन नंबर

Board Exam: टेंशन न लें, कोई मुश्किल हो तो 'संवेदना' को कॉल करें स्टूडेंट या पैरेंट्स, यह है हेल्पलाइन नंबर

20 फरवरी तक चलेगी गतिविधियां

20 फरवरी तक चलेगी गतिविधियां

MP News : स्कूलों में परीक्षाओं को पर्व के रूप में मनाने के निर्देश दिए गए हैं. इसके तहत स्कूलों में सीसीएलई गतिविधि कर ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्ट:आदित्य तिवारी

    भोपाल. मध्यप्रदेश में कक्षा 10वीं और 12वीं को परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी हो गया है. एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं के एग्जाम एक मार्च से शुरू होने वाले हैं. वहीं, सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से होंगी. परीक्षा का टाइम टेबल आते ही बच्चे टेंशन लेना शुरू कर देते हैं लेकिन इस बार ऐसे विद्यार्थियों के लिए ‘संवेदना’ साथ होगी. दरअसल, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने पहल करते हुए संवदेना नाम से हेल्पलाइन सेवा 18001212830 शुरू की है. इस नंबर पर कॉल करके विद्यार्थी अपने तनाव और चिंता को कम करने की सलाह ले सकते हैं.

    NCPCR ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए ऑनलाइन सीसीएलई गतिविधि का आयोजन किया है, जिसमें विभिन्‍न विषयों पर विद्यार्थी अपने विचार व्यक्त कर सकते हैं. यह गतिविधि 20 फरवरी तक चलेगी. साथ ही यह गतिविधि सभी स्कूलों में प्रत्येक शनिवार को आयोजित की जाएगी. इस संबंध में एनसीपीआर ने स्कूल शिक्षा विभाग को आदेश जारी किया है. संवेदना हेल्पलाइन में देशभर से विद्यार्थियों के फोन आ रहे हैं. इसमें विद्यार्थी परीक्षा की तैयारी से लेकर तनाव से संबंधित सवाल पूछ रहे हैं. काउंसलर उन्हें गाइड कर रहे हैं. अपने बच्चों का परीक्षा के समय कैसे ध्यान रखें, कैसे उनकी मदद करें, इस संबंध में अभिभावक भी जानकारी ले रहे हैं.

    NCPCR ने इन विषयों पर वीडियो बनाने दिए

    लोक शिक्षण संचालनालय के अपर संचालक धीरेंद्र चतुर्वेदी ने बताया NCPCR ने विद्यार्थियों के लिए कुछ विषय दिए हैं, जिन पर वे वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते हैं ताकि परीक्षा का तनाव और भय न हो. एनसीपीआर ने बच्चों को सायबर सुरक्षा, मादक पदार्थों पर प्रतिबंध, ऑनलाइन शिक्षा, बचाव और शिक्षा, करियर परामर्श और लैंगिक उत्पीड़न से बचने का संरक्षण अधिनियम जैसे सब्जेक्ट्स दिए हैं. विद्यार्थी 45 सेकंड से एक मिनट तक का वीडियो बनाकर भेज सकते हैं. ये विद्यार्थी अंग्रेजी और हिंदी भाषा में वीडियो बना सकते हैं. विद्यार्थी को अपना परिचय, आयु, कक्षा, स्कूल का नाम आदि लिखना होगा.

    Tags: Bhopal news, Board exam, Helpline number

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें