20 फरवरी तक चलेगी गतिविधियां
रिपोर्ट:आदित्य तिवारी
भोपाल. मध्यप्रदेश में कक्षा 10वीं और 12वीं को परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी हो गया है. एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं के एग्जाम एक मार्च से शुरू होने वाले हैं. वहीं, सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से होंगी. परीक्षा का टाइम टेबल आते ही बच्चे टेंशन लेना शुरू कर देते हैं लेकिन इस बार ऐसे विद्यार्थियों के लिए ‘संवेदना’ साथ होगी. दरअसल, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने पहल करते हुए संवदेना नाम से हेल्पलाइन सेवा 18001212830 शुरू की है. इस नंबर पर कॉल करके विद्यार्थी अपने तनाव और चिंता को कम करने की सलाह ले सकते हैं.
NCPCR ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए ऑनलाइन सीसीएलई गतिविधि का आयोजन किया है, जिसमें विभिन्न विषयों पर विद्यार्थी अपने विचार व्यक्त कर सकते हैं. यह गतिविधि 20 फरवरी तक चलेगी. साथ ही यह गतिविधि सभी स्कूलों में प्रत्येक शनिवार को आयोजित की जाएगी. इस संबंध में एनसीपीआर ने स्कूल शिक्षा विभाग को आदेश जारी किया है. संवेदना हेल्पलाइन में देशभर से विद्यार्थियों के फोन आ रहे हैं. इसमें विद्यार्थी परीक्षा की तैयारी से लेकर तनाव से संबंधित सवाल पूछ रहे हैं. काउंसलर उन्हें गाइड कर रहे हैं. अपने बच्चों का परीक्षा के समय कैसे ध्यान रखें, कैसे उनकी मदद करें, इस संबंध में अभिभावक भी जानकारी ले रहे हैं.
लोक शिक्षण संचालनालय के अपर संचालक धीरेंद्र चतुर्वेदी ने बताया NCPCR ने विद्यार्थियों के लिए कुछ विषय दिए हैं, जिन पर वे वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते हैं ताकि परीक्षा का तनाव और भय न हो. एनसीपीआर ने बच्चों को सायबर सुरक्षा, मादक पदार्थों पर प्रतिबंध, ऑनलाइन शिक्षा, बचाव और शिक्षा, करियर परामर्श और लैंगिक उत्पीड़न से बचने का संरक्षण अधिनियम जैसे सब्जेक्ट्स दिए हैं. विद्यार्थी 45 सेकंड से एक मिनट तक का वीडियो बनाकर भेज सकते हैं. ये विद्यार्थी अंग्रेजी और हिंदी भाषा में वीडियो बना सकते हैं. विद्यार्थी को अपना परिचय, आयु, कक्षा, स्कूल का नाम आदि लिखना होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bhopal news, Board exam, Helpline number
बॉलीवुड सिंगर्स के असल नाम जान होगा ताजुब, घर-घर में बनाई पहचान, लेकिन नहीं जानते होंगे ये बातें
नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर ओपनिंग सेरिमनी में पहुंचा बॉलीवुड, प्रियंका-दीपिका, सल्लू-आमिर भी पहुंचे
तस्वीरों में: बड़े नाम जो पहुंचे नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर, राजनेता, अभिनेता और बिजनेस टायकून शामिल