मध्य प्रदेश: बसपा विधायक की कमलनाथ सरकार को धमकी- हम विधायकों के बाप हैं

बसपा विधायक राम बाई (Photo- News18)
कमलनाथ सरकार में मंत्री ना बनाए जाने से राम बाई काफी नाराज हैं और लगातार विवादित बयान देती रहीं हैं
- News18 Madhya Pradesh
- Last Updated: January 26, 2019, 5:11 PM IST
मध्य प्रदेश की बसपा विधायक रामबाई फिर चर्चा में हैं. इस बार उन्होंने विवादित बयान दे दिया है. उन्होंने कहा कि हम मध्य प्रदेश में विधायकों के बाप हैं क्योंकि सरकार हमसे बनी है. रामबाई का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में वह मंत्री ना बनाए जाने के सवाल पर कह रही हैं, 'मंत्री बन जाएंगे तो अच्छा काम करेंगे और नहीं बनेंगे तो भी अच्छे काम करेंगे, विधायक बनना था सो बन गए, अब मुख्यमंत्री को मंत्री बनाना होगा तो बनाएंगे, नहीं बनाना हो तो नहीं बनाएंगे, वैसे हम मंत्रियों के बाप हैं. सरकार हमसे बनी है.'
बता दें कि कमलनाथ सरकार में मंत्री ना बनाए जाने से राम बाई काफी नाराज हैं और लगातार विवादित बयान देती रहीं हैं. पिछले दिनों उन्होंने कहा था कि राज्य में भी कांग्रेस सरकार की कर्नाटक जैसी स्थिति हो सकती है.इससे पहले भी उनकी दबंगई तब देखने को मिली जब उन्होंने भोपाल में मंत्री कमलेश्वर पटेल को आवंटित बंगले में जबरन अपना ताला लगा दिया. इस बात की खबर जैसे ही पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को लगी उन्होंने बंगले जाकर विधायक का ताला तोड़ा और नया ताला लगाया.
यह भी पढ़ें- BSP विधायक की कमलनाथ को चेतावनी- मंत्री पद दो, हम कर्नाटक जैसी स्थित यहां नहीं चाहते
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsAppअपडेट्स
इस वीडियो में वह मंत्री ना बनाए जाने के सवाल पर कह रही हैं, 'मंत्री बन जाएंगे तो अच्छा काम करेंगे और नहीं बनेंगे तो भी अच्छे काम करेंगे, विधायक बनना था सो बन गए, अब मुख्यमंत्री को मंत्री बनाना होगा तो बनाएंगे, नहीं बनाना हो तो नहीं बनाएंगे, वैसे हम मंत्रियों के बाप हैं. सरकार हमसे बनी है.'
यह भी पढ़ें- BSP विधायक की कमलनाथ को चेतावनी- मंत्री पद दो, हम कर्नाटक जैसी स्थित यहां नहीं चाहते
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsAppअपडेट्स