मध्य प्रदेश में ताबड़तोड़ तबादलों का दौर जारी है. इसी कड़ी में भोपाल रेंज के उप पुलिस महानिरीक्षक इरशाद वली ने शुक्रवार को दोपहर बाद 380 सिपाहियों के तबादले का आदेश जारी किए हैं. इन सभी आरक्षकों को उन स्थानों पर पदस्थ किया गया है, जहां पद काफी समय से खाली पड़े हुए थे. ये सभी आरक्षक रक्षित केंद्र भोपाल में पदस्थ थे.
बता दें इसके पहले लोकसभा चुनाव खत्म होने के तुरंत बाद तबादलों का दौर शुरू हो गया है. 3 जून को प्रदेश में 60 से ज्यादा आईएस-आईपीएस अधिकारियों के तबादले हुए थे. जिसके बाद विपक्ष सरकार पर तबादला उद्योग चलाने का आरोप लगाने लगा है.
मध्य प्रदेश में करीब 170 दिन से कमलनाथ सरकार सत्ता में है. इस दौरान 450 से ज्यादा आईएएस-आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर हो चुके हैं. 18 दिसंबर 2018 से एक जून 2019 तक 84 आईएएएस अधिकारियों के तबादले किए चुके हैं. सभी 10 संभागों के कमिश्नर और 52 जिलों के कलेक्टर बदले जा चुके हैं. प्रदेश में 48 जिलों के एसपी बदल दिए गए हैं. राज्य स्तर के अधिकारियों को भी जोड़ दें तो ट्रांसफर किए गए अधिकारियों-कर्मचारियों का यह आंकड़ा 15,000 से ज्यादा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 08, 2019, 08:17 IST