मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बुरहानपुर (Burhanpur) जिले में यातायात पुलिस (Traffic Police) ने महिला चालकों (Women Drivers) पर अपना फोकस बढ़ा दिया है. जनवरी माह में आयोजित सड़क सुरक्षा सप्ताह (
) में यातायात पुलिस ने महिलाओं को यातायात नियमों (Traffic Rules) के प्रति जागरूक करने के लिए हेलमेट (Helmet) पहनकर वाहन रैली का आयोजन किया. इस दौरान सभी को नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई.
महिला चालकों को शपथ दिलाने के बाद अब पुलिस ने यातायात में महिला पुलिसकर्मियों की शहर के प्रमुख चौराहों पर तैनाती कर दी है. ये महिला पुलिसकर्मी पुरुषों को यातायात नियमों का पालन करने की समझाइश देंगी, लेकिन इसमें खासतौर से महिलाएं व छात्राएं जो वाहन चला रही हैं उन्हें विशेषकर यातायात नियमों का पालन करने की समझाइश देंगी.
पहले समझाइश दी जाएगी, इसके बाद नियमों का उल्लंघन करने वालों पर चालानी कार्रवाई की जाएगी. यातायात पुलिस के मुताबिक इस नए प्रयोग से प्रारंभिक रूप से अच्छा फीडबैक मिल रहा है. बहरहाल, लगातार महिलाओं व छात्राओं द्वारा दो पहिया और चार पहिया वाहन चलाने का चलन बढ़ रहा है. ऐसे में उन्हें यातायात नियमों के बारे जागरूक करने की एक पहल की गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : February 01, 2020, 09:10 IST