भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हुए एक सड़क हादसे को लेकर पुलिस पशोपेश में है. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, लेकिन पुलिस तय नहीं कर पा रही कि हादसे का दोषी कौन है. यह पता लगाने के लिए पुलिस कानूनी विशेषज्ञों की मदद ले रही है. शहर के एक व्यस्त चौराहे पर तेजी से आ रही दो गाड़ियां आपस में टकरा गईं. यह भिड़ंत आमने-सामने की नहीं थी. इस हादसे का वीडियो वायरल हो गया है.
गौरतलब है कि दूसरे रास्ते से आ रही एक गाड़ी को दूसरी गाड़ी ने बीच से टक्कर मार दी. इस वजह से गाड़ी 180 डिग्री तक घूम गई. गाड़ी इतनी तेजी के साथ घूमी के सड़क किनारे चल रहा एक युवक चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई. इस हादसे में युवक की मौत के बाद पुलिस उलझन में है. घटना के बाद एक कार चालक फरार हो गया था. हालांकि, पुलिस ने एक कार के चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है. पुलिस इस उलझन में है कि इस हादसे का दोषी कौन है. पहली वह गाड़ी जिसने दूसरी गाड़ी को टक्कर मारी या फिर वह दूसरी गाड़ी जो 180 डिग्री तक घूमी और जिसके कारण युवक की जान चली गई.
भोपाल में एक अजीबोगरीब हादसा। एक कार ने दूसरी कार को मारी टक्कर। दूसरी कार की चपेट में आये युवक की हुई मौत। कार्रवाई को लेकर उलझन में पुलिस।#Accidente @DGP_MP @CP_Bhopal @News18MP @pravindubey121 pic.twitter.com/iod9HRzW4t
— Anurag Shrivastava (@Anuragnw18) January 22, 2022
CCTV फुटेज आया सामने
इस सड़क हादसे को लेकर घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. अब पुलिस यह नहीं समझ पा रही है कि मुख्य आरोपी कौन है, या असल में गलती किसकी थी. ऐसे में एक के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद पुलिस दूसरे कार चालक को लेकर भी अब कानून के जानकारों की मदद ले रही है. ये घटना दो दिन पहले बुधवार सुबह करीब सवा दस बजे 12 नंबर स्टॉप की है. इलाके में रहने वाला 25 साल का राजेंद्र भलराव दानिश नगर चौराहे पर खड़ा था. इसी दौरान, उसे एक कार ने टक्कर मार दी. गंभीर हालत में उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जिसके बाद इलाज के दौरान शाम करीब 4 बजे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने अस्पताल की सूचना पर चूनाभट्टी में रहने वाले 47 साल के नंदकिशोर बोकड़े के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.
आरोपी ने बताया खुद को बेकसूर
आरोपी बनाए गए नंदकिशोर ने खुद को बेकसूर बताया. उसने पुलिस को बताया कि मैं तो अपनी साइड से जा रहा था. तभी दाईं तरफ से आई एक अन्य कार ने मेरी कार को टक्कर मारी. इससे मैं कार पर नियंत्रण नहीं रख पाया और मेरी कार 180 डिग्री घूम गई. इसी दौरान कार की चपेट में वो युवक आ गया. इस बात की शिकायत नंदकिशोर ने हेल्पलाइन में भी की है. इधर, पुलिस का कहना है कि घटना के CCTV फुटेज आए हैं. मामले की जांच की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bhopal news, Mp news