Bhopal News: केंद्र सरकार ने मनरेगा के तहत मजदूरी दरों में सात से लेकर छब्बीस रुपये तक का इजाफा किया है. एमपी में सबसे कम मजदूरी दी जा रही है. (File Photo-News18)
भोपाल. केंद्र सरकार ने मनरेगा योजना की दरों में बदलाव किए है. मनरेगा के तहत काम करने वाले मजदूरों को अब प्रतिदिन काम करने पर मिलने वाली राशि बढ़कर मिलेगी. केंद्र सरकार द्वारा किए गए मजदूरी की नई दरों में बदलाव एक अप्रेल से देशभर में लागू हो जाएगी. केंद्र की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक, मजदूरों के वेतन में सात से लेकर छब्बीस रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है.
नई मजदूरी दरों के मुताबिक राजस्थान में पिछले साल की तुलना में इसमें सबसे अधिक वृद्धि की गई है. राजस्थान के मजदूरों के लिए संशोधित वेतन 255 रुपये प्रति दिन है, जो वर्ष 2022-23 में 231 रुपये था. वहीं प्रदेश में संशोधित वेतन 221 रुपये प्रति दिन किया गया है, जो वर्ष 2022-23 में 204 रुपये था. हरियाणा में मजदूरों को मनरेगा से तहत सबसे अधिक 357 रुपये प्रति दिन मिलेगा.
.
मध्य प्रदेश में सबसे कम मजदूरी
एक ओर हरियाणा और राजस्थाम में दैनिक मजदूरी दर सबसे ज्यादा है, तो वहीं मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में यह दर कम है. इन राज्यों में मजदूरों को 221 रुपये दैनिक मजदूरी के रूप में मिलेगी. वहीं, बिहार और झारखंड की बात करें तो यहां पिछले साल के मुकाबले मजदूरी की दरों में इजाफा किया गया है. बिहार में 210 रुपए और झारखंड में 228 रुपए 8% बढ़कर की गई है.
इन राज्यों में किया गया सबसे कम इजाफा
मजदूरी की दरों में सबसे कम इजाफा कर्नाटक, गोवा, मेघालय और मणिपुर में किया गया है. मनरेगा के तहत देशभर में हर परिवार को न्यूनतम 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराया जाता है. राजस्थान जैसे कई राज्यों ने रोजगार दिवस में इजाफा किया गया है.
इतने प्रतिशत बढ़ी देशभर में मजदूरी दरें
हरियाणा में मजदूरों को मनरेगा से तहत सबसे अधिक 357 रुपए प्रति दिन मिलेगा जो कि पहले 331 रुपए थे. राजस्थान में मजदूरी दर 231 रुपए से बढ़ाकर 255 रुपए किया गया है. वहीं मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 221 रुपए प्रति दिन किया गया है, जो पहले 204 रुपए था. बिहार और झारखंड में दैनिक मजदूरी दर 210 रुपए से बढ़ाकर 228 रुपए किया गया है.
.
Tags: Bhopal news, Central government, Mp news
Top 10 Bank Exams : ये हैं देश की टॉप 10 बैंक परीक्षाएं, पास करके बनते हैं क्लर्क, पीओ और ऑफिसर
WTC Final: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वालों में टॉप-5 स्पिनर, शेन वॉर्न शीर्ष 20 में भी नहीं
विराट कोहली की कप्तानी में की गई गलतियां, रोहित शर्मा ने सबके सामने दिखाया आईना, कहा-हम उन्हें नहीं दोहराएंगे