भोपाल में शुरू होगी डोर टू डोर पैथोलॉजी सेवा.
रिपोर्ट: अभिषेक त्रिपाठी
भोपाल: स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर हर कोई सजग रहता है. ऐसे में भोपाल वासियों को एक बेहतरीन सुविधा मिलने जा रही है. भारत सरकार और स्वास्थ्य मंत्रालय लगातार देश भर में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने में लगा हुआ है. इसके लिए कई तरह की स्कीम भी चलाई जा रही हैं. इसी क्रम में पैथोलॉजी लैब ऑन बाइक सुविधा शुरू की गई है. इस योजना की शुरुआत पायलट प्रोजेक्ट के तहत भारत के 5 शहरों में की जाएगी. इसमें भोपाल को भी शामिल किया गया है.
सरकार का यह प्रोजेक्ट स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए काम करने वाला है. डॉ. मंजू ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत बाइक पैथोलॉजी पर आम नागरिकों को सीबीसी (CBC), लिवर फंक्शन (Liver Function), शुगर (diabetes), हीमोग्लोबिन (Hemoglobin), थायराइड (Thyroid) सहित 32 प्रकार की जांच की सुविधा मिलेगी. चलती-फिरती पैथोलॉजी डोर टू डोर जाकर लोगों की जांच करेगी.
इनकी होगी निगरानी
आपको बताएं इस पैथोलॉजी लैब ऑन बाइक की भोपाल में निगरानी गांधी मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा होगी. गौरतलब है कि, स्वास्थ्य विभाग इस प्रोजेक्ट को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. यह काम डॉ. मंजू के नेतृत्व में किया जाएगा.
इन शहरों में भी योजना
इस पायलट प्रोजेक्ट में भोपाल के अलावा गुवाहाटी, चेन्नई, जम्मू कश्मीर और पटना को शामिल किया गया है. इस पायलट प्रोजेक्ट की मॉनिटरिंग दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के मेडिसिन विभाग और आईसीएमआर के विशेषज्ञों द्वारा की जाएगी. माना जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट के सफल होने के बाद इसे पूरे देश भर में लागू किया जा सकता है.
डोर टू डोर से यह होगा फायदा
प्रदेश की राजधानी भोपाल में इस पायलट प्रोजेक्ट के शुरू होने के बाद लोगों को जांच कराने के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा. उन्हें घर बैठे ही जांच और रिपोर्ट की सुविधा मिल जाएगी. इसके अलावा वे जब चाहेंगे जांच करा सकते हैं.
.
Tags: Bhopal news, Health News, Mp news
बहन प्रियंका की तरह करेंगी शादी? परिणीति वेडिंग लोकेशन देखने पहुंचीं राजस्थान, मंगेतर राघव चड्ढा भी साथ
PHOTOS: कूनो नेशनल पार्क में चीतों की मौत से पसरा मातम, मंदिर में हवन शुरू, लोग जप रहे महामृत्युंजय मंत्र
UPSC: राजस्थान के रेतीले धोरों से निकल रही IAS की फौज, युवा यूपी-बिहार को दे रहे जोरदार टक्कर