केन्द्रीय मंत्री उमा भारती ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को नसीहत दी है कि वो पार्लियामेंट में बैठना शुरू करें औऱ सुनना शुरू करें. वरना उनकी जगह एक खास तिकड़ी ले लेगी.
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में केन्द्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को संसद में ज्यादा बैठना चाहिए औऱ गौर से सुनना चाहिए. उन्होंने कहा कि हार्दिक पटेल, जिग्नेश मेवाणी औऱ अल्पेश ठाकोर से राहुल गांधी का डरना चाहिये क्योंकि इन तीनो ने राहुल गांधी की जगह ले ली है.
वहीं चुनावी राजनीति से तीन साल के लिये रिटायर होने के बाद उमा भारती ने कहा कि डॉक्टर्स की सलाह पर स्वास्थ्य कारणों के चलते अमित शाह और प्रधानमंत्री मोदी के सामने मंत्री पद छोड़ने की पेशकश की थी. लेकिन अमित शाह ने कहा कि आप 2019 तक मंत्री बनी रहें.
उन्होंने कहा कि वो स्वास्थ्य कारणों के चलते अगला लोकसभा और विधानसभा चुनाव नही लड़ेंगी लेकिन उसके बाद के चुनावों पर वो विचार करेंगी. उन्होंने कहा कि अब मैं 3 साल का ब्रेक लूंगी. और इस दौरान सधी हुई और सामान्य दिनचर्या से रहूंगी. हालाकि उन्होंने कहा कि वो राजनीति नही छोड़ेंगी.
उमा भारती ने भारतीय सेना पर मोहन भागवत के बयान पर बोलते हुए कहा कि सेना का अपमान सरसंघचालक मोहन भागवत के बयान ने नहीं बल्कि JNU ने किया है. केन्द्रीय मंत्री ने इसे मोहन भागवत का फ्रीडम ऑफ़ एक्सप्रेशन बताया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : February 13, 2018, 22:46 IST