उपवास पर बैठे चंद्रबाबू नायडू आज करेंगे राष्ट्रपति से मुलाकात, सौंपेंगे ज्ञापन
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी इस मुद्दे पर नायडू के प्रति समर्थन दिखाने के लिए आंध्र भवन जाकर उनसे मुलाकात की
आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री और तेलगू देशम पार्टी (टीडीपी) अध्यक्ष एन. चंद्रबाबू नायडू सोमवार को दिल्ली में एक दिन के उपवास पर बैठे. उन्होंने सोमवार सुबह राजघाट जाकर बापू की समाधि को श्रद्धांजलि दी और फिर आंध्र भवन में अपना उपवास शुरू किया. इस बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी इस मुद्दे पर नायडू के प्रति समर्थन दिखाने के लिए आंध्रा भवन जाकर उनसे मुलाकात की. चंद्रबाबू आज यानी मंगलवार 12 फरवरी को वो राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को एक ज्ञापन भी सौंपेंगे.
कमलनाथ ने कहा कि वे आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की मांग का समर्थन करते हैं, साथ ही उनकी सोच का भी समर्थन करते हैं. उन्होंने कहा कि RBI, CBI, न्यायपालिका बंट गई हैं. यह देश के लिए बहुत बड़ा खतरा है. कमलनाथ ने पीएम पर हमला करते हुए कहा कि जैसे उनके बयान हैं और राजनीति कर रहे हैं, यह उन्हें शोभा नहीं देता है.
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मिलने के लिए समय मांगने पर कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह से मिलने में क्या है, मैं आमंत्रित करता हूं, जब भी समय मांगे, हम मिलेंगे. (इसे पढ़ें- कमलनाथ से मिलने का समय मांगा तो निशाने पर आए शिवराज!)
बता दें कि चंद्रबाबू नायडू आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने और राज्य पुनर्गठन अधिनियम, 2014 के तहत केंद्र के किए गए वादों को पूरा करने की मांग को लेकर यह भूख हड़ताल कर रहे हैं. नायडू की यह भूख हड़ताल सोमवार सुबह आठ बजे से लेकर रात आठ बजे तक आंध्र भवन में जारी रहेगा. इसके अगले दिन यानी मंगलवार 12 फरवरी को वो राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को एक ज्ञापन भी सौंपेंगे.गौरतलब है कि एक वक्त एनडीए गठबंधन का हिस्सा रही टीडीपी ने इस मुद्दे पर पिछले साल (2018) में केंद्र सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया था. नायडू वर्ष 2014 में हुए राज्य बंटवारे में आंध्र प्रदेश के साथ अन्याय होने की बात कहते रहे हैं.
यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: एमपी में भी कांग्रेस लागू करेगी राहुल गांधी का फॉर्मूला!
कमलनाथ ने कहा कि वे आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की मांग का समर्थन करते हैं, साथ ही उनकी सोच का भी समर्थन करते हैं. उन्होंने कहा कि RBI, CBI, न्यायपालिका बंट गई हैं. यह देश के लिए बहुत बड़ा खतरा है. कमलनाथ ने पीएम पर हमला करते हुए कहा कि जैसे उनके बयान हैं और राजनीति कर रहे हैं, यह उन्हें शोभा नहीं देता है.
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मिलने के लिए समय मांगने पर कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह से मिलने में क्या है, मैं आमंत्रित करता हूं, जब भी समय मांगे, हम मिलेंगे. (इसे पढ़ें- कमलनाथ से मिलने का समय मांगा तो निशाने पर आए शिवराज!)
बता दें कि चंद्रबाबू नायडू आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने और राज्य पुनर्गठन अधिनियम, 2014 के तहत केंद्र के किए गए वादों को पूरा करने की मांग को लेकर यह भूख हड़ताल कर रहे हैं. नायडू की यह भूख हड़ताल सोमवार सुबह आठ बजे से लेकर रात आठ बजे तक आंध्र भवन में जारी रहेगा. इसके अगले दिन यानी मंगलवार 12 फरवरी को वो राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को एक ज्ञापन भी सौंपेंगे.गौरतलब है कि एक वक्त एनडीए गठबंधन का हिस्सा रही टीडीपी ने इस मुद्दे पर पिछले साल (2018) में केंद्र सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया था. नायडू वर्ष 2014 में हुए राज्य बंटवारे में आंध्र प्रदेश के साथ अन्याय होने की बात कहते रहे हैं.
यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: एमपी में भी कांग्रेस लागू करेगी राहुल गांधी का फॉर्मूला!
Loading...
और भी देखें
Updated: February 15, 2019 04:01 PM ISTराहुल, केजरीवाल, ममता और पवार में गठबंधन, तय किया कॉमन मिनिमम प्रोग्राम