होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /शपथ से पहले पिता कमलनाथ ने बेटे को दिया राजनीति का गुरुमंत्र

शपथ से पहले पिता कमलनाथ ने बेटे को दिया राजनीति का गुरुमंत्र

नकुल नाथ ने ली शपथ

नकुल नाथ ने ली शपथ

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से इकलौते कांग्रेस सांसद नकुलनाथ ने 17वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली.

    लोकसभा में नव निर्वाचित सांसदों ने आज दिल्ली में लोकसभा सदस्‍य के तौर पर शपथ ली. इनमें मध्य प्रदेश के सांसद भी शामिल थे. प्रदेश के मुख्‍यमंत्री कमलनाथ के सदस्‍य और मध्‍य प्रदेश से कांग्रेस के इकलौते सांसद नकुलनाथ ने भी लोकसभा की सदस्‍यता की शपथ ली. शपथ से पहले पिता कमलनाथ उन्हें संसद लेकर आए थे.

    मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से इकलौते कांग्रेस सांसद नकुलनाथ ने 17वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली. बाद में न्यूज18 से बातचीत में उन्होंने कहा कि सदन में पहला दिन अच्छा रहा. उन्‍होंने कहा कि उनके ऊपर सिर्फ एक जिले का नहीं, बल्कि पूरे राज्‍य की जिम्‍मेदारी है.

    नकुलनाथ ने कहा कि वह छिंदवाड़ा के साथ पूरे प्रदेश की बात संसद में उठाएंगे. नवनिर्वाचित सांसद ने उम्मीद ज़ाहिर की कि उनके पिता कमलनाथ ने छिंदवाड़ा को विकास को जिस ऊंचाई पर पहुंचाया, उसे बरकरार रखने का पूरा प्रयास किया जाएगा.

    नकुलनाथ ने बताया कि उनके पिता कमलनाथ उन्हें आज खुद संसद भवन लेकर आए थे. साथ ही सच्चाई और मेहनत से काम करने का गुरुमंत्र भी दिया.

    ये भी पढ़ें-प्रज्ञा ठाकुर के शपथ ग्रहण पर विवाद, विपक्ष ने किया हंगामा

    दिग्विजय सिंह ने उठाए सवाल, नाम लिए बिना कह दी अपनी बात

    बोले सीएम कमलनाथ, किसान हितैषी संरचनात्मक सुधार जरूरी

    एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी  WhatsApp अपडेट्स

     LIVE कवरेज देखने के लिए क्लिक करें न्यूज18 मध्य प्रदेशछत्तीसगढ़ लाइव टीवी


    Tags: Bhopal, Kamal nath, Lok Sabha 2019, Madhyapradesh news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें