सीएम कमलनाथ, फाइल फोटो
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में शिरकत करने के बाद सीएम कमलनाथ शुक्रवार को स्वदेश वापस लौट रहे हैं. सीएम कमलनाथ आज दाओस का दौरा पूरा करके दिल्ली पहुंच गए हैं. अब वह दिल्ली से सीधे छिंदवाड़ा पहुंचेंगे. इसके बाद छिंदवाड़ा में सीएम 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडा वंदन करेंगे.
सीएम कमलनाथ 19 जनवरी को वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में शिरकत करने के लिए स्विटजरलैंड के दावोस रवाना हुए थे. दावोस में सीएम ने मध्य प्रदेश में निवेश की संभावनाओं के सिलसिले में तमाम दिग्गज हस्तियों से मुलाकात की है. मुख्यमंत्री ने दावोस में सीआईआई और मध्यप्रदेश सरकार के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इन्वेस्ट मध्यप्रदेश कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि निवेश को निमंत्रित करने के लिए प्रदेश में सकारात्मक माहौल बनाने की कोशिश की जाएगी. सीएम ने कान्फ्रेंस में उद्योगपतियों को मध्यप्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित भी किया है.
एमपी में जगी निवेश की संभावना -
लूलू ग्रुप, दुबई के एम ए यूसुफ अली ने एमपी में कन्वेंशन सेंटर की स्थापना का भरोसा दिलाया है.
वेलस्पन ग्रुप के बी.के. गोयनका ने जलापूर्ति और आधारभूत संरचना में निवेश का भरोसा दिया है.
ट्राईडेंट ग्रुप के राजिंदर गुप्ता ने टेक्सटाइल सेक्टर में निवेश का आश्वासन दिया है.
इस निवेश से करीब 10 हजार लोगों के लिए रोजगार की संभावनाएं पैदा होंगी.
स्विट्जरलैंड की कंपनी एमकेएस के सीईओ मरवान शकरची ने एमपी में गोल्ड रिसायकल यूनिट लगाने का भरोसा दिया है.
ये भी पढ़ें- कर्ज़ माफ़ी से पहले सरकार सुनेगी किसानों की शिकायत, हर ज़िले में कंट्रोल रूम
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Kamalnath, Madhya pradesh news
सूर्यकुमार यादव को मिलेगी मुंबई इंडियंस की कप्तानी, रोहित शर्मा बैठ सकते हैं बाहर, टीम मैनेजमेंट की योजना: रिपोर्ट
IPL में इंडियन पेसर ने लसिथ मलिंगा पर जड़ा था दूसरा सबसे लंबा छक्का, बैटर्स भी नहीं तोड़ पा रहे रिकॉर्ड, देखें टॉप पर कौन?
डेब्यू पर जरा भी भावुक नहीं हुआ रोहित शर्मा का यार, दिल में दबाए बैठा था दर्द, शायद चयनकर्ताओं से था नाराज!