स्वच्छता सर्वेक्षण शुरू, मुख्यमंत्री कमलनाथ ने की लोगों से खास अपील

मुख्यमंत्री कमलनाथ (File Photo)
उन्होने ट्विटर पर लिखा है कि स्वच्छ सर्वेक्षण आज से शुरू हो रहा है, स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रदेश को बनाएं, देश का नं 1 स्वच्छ राज्य और प्रदेश के ज़्यादा से ज़्यादा शहर टॉप स्वच्छ शहरों में स्थान बनाए
- News18 Madhya Pradesh
- Last Updated: January 4, 2019, 11:06 AM IST
मध्य प्रदेश में स्वच्छता सर्वेक्षण शुरू हो रहा है. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश की जनता से खास अपील की है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि स्वच्छ सर्वेक्षण आज से शुरू हो रहा है, स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रदेश को बनाएं, देश का नं 1 स्वच्छ राज्य और प्रदेश के ज़्यादा से ज़्यादा शहर टॉप स्वच्छ शहरों में स्थान बनाए.
कमलनाथ ने आगे लिखा कि पिछली बार भी आपकी जागरूकता, सहभागिता व जज़्बे से हम सफल हुए. अभी भी इस सफलता को कायम रखे. जनप्रतिनिधि भी इसमें योगदान दें. पिछली बार स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर एक नंबर पर और भोपाल दो नंबर पर था. इसके बार चंडीगढ़ का तीसरा नंबर था.
वहीं इस बार भोपाल नंबर एक आने के लिए पूरा प्रयास कर रहा है. इसके लिए यहां इंदौर की तर्ज पर शहर की प्रमुख सड़कों की सफाई के लिए विदेश से 'स्वीपर मशीनें' मंगाई जा रही हैं. इन मशीनों से न केवल सड़कों की सफाई होगी, बल्कि पानी की फुहार से भी सड़कों को धोया जाएगा.एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स
यह भी पढ़ें- व्यापम: सरकार के रडार पर अफसर, गृहमंत्री बाला बच्चन ने दिए कार्रवाई के संकेत
कमलनाथ ने आगे लिखा कि पिछली बार भी आपकी जागरूकता, सहभागिता व जज़्बे से हम सफल हुए. अभी भी इस सफलता को कायम रखे. जनप्रतिनिधि भी इसमें योगदान दें. पिछली बार स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर एक नंबर पर और भोपाल दो नंबर पर था. इसके बार चंडीगढ़ का तीसरा नंबर था.
प्रदेश की जनता से अपील।स्वच्छ सर्वेक्षण आज से शुरू हो रहा है।स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रदेश को बनाये देश का नं 1 स्वच्छ राज्य और प्रदेश के ज़्यादा से ज़्यादा शहर टॉप स्वच्छ शहरों में बनाये स्थान...1/2
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) January 4, 2019
वहीं इस बार भोपाल नंबर एक आने के लिए पूरा प्रयास कर रहा है. इसके लिए यहां इंदौर की तर्ज पर शहर की प्रमुख सड़कों की सफाई के लिए विदेश से 'स्वीपर मशीनें' मंगाई जा रही हैं. इन मशीनों से न केवल सड़कों की सफाई होगी, बल्कि पानी की फुहार से भी सड़कों को धोया जाएगा.एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स
यह भी पढ़ें- व्यापम: सरकार के रडार पर अफसर, गृहमंत्री बाला बच्चन ने दिए कार्रवाई के संकेत