मध्य प्रदेश (MADHYA PRADESH) के सीएम कमलनाथ (CM KAMALNATH)की आज दिल्ली में पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से(SONIA GANDHI) मुलाक़ात तो हो गयी लेकिन नये पीसीसी चीफ और प्रदेश प्रभारी को लेकर सस्पेंस अभी भी बना हुआ है. पार्टी नेता से मिलकर बाहर निकले कमलनाथ ने पत्ते नहीं खोले. पीसीसी चीफ के लिए सिंधिया की दावेदारी और नाराज़गी के बारे में पूछने पर ये ज़रूर कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया(JYOTIRADITYA SCINDIA) नाराज़ नहीं हैं.
सीएम कमलनाथ की आज सोनिया गांधी से मुलाक़ात का सबको इंतज़ार था. उम्मीद थी कि मध्य प्रदेश के नये कांग्रेस अध्यक्ष औऱ प्रदेश प्रभारी के नाम का एलान हो जाएगा. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. सीएम कमलनाथ 10 जनपथ पर सोनिया गांधी से मिलकर निकले तो मीडिया बाहर इंतज़ार कर रहा था.
मीडिया से उन्होंने कहा कि मेरी सोनियाजी से विभिन्न विषयों पर बातचीत हुई है. ख़ासतौर से मध्यप्रदेश के संगठन को लेकर बातचीत हुई.मैं महामंत्री रहा हूं इसलिए अन्य प्रदेशों के बारे में भी चर्चा हुई. चर्चा आगे भी चलती रहेगी. मैं तो 6 महीने से लगा हूं कि नया पीसीसी अध्यक्ष बनाया जाए. मैं मुख्यमंत्री बना उसी समय कहा था कि अब ने पीसीसी चीफ का चयन होना चाहिए. लेकिन मुझे कहा गया था कि लोकसभा चुनाव तक आप को कंटिन्यू करना चाहिए. उसके बाद लोकसभा चुनाव के बाद मैंने फिर कहा था नया अध्यक्ष बनाया जाए.
पीसीसी चीफ के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया की दावेदारी और नाराज़गी के बारे में पूछने पर कमलनाथ ने कहा कि मैं नहीं मानता कि ज्योतिरादित्य सिंधिया किसी तरीके से नाराज़ हैं.
सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पीसीसी चीफ पद के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है. बताया जा रहा है कि पार्टी नेताओं के सामने उन्होंने अपनी दावेदारी ठोकी. खबर ये भी है कि सिंधिया बीजेपी के कई नेताओं के संपर्क में भी हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 30, 2019, 12:00 IST