MP की राजनीति में इन दिनों सीएम शिवराज और पूर्व सीएम कमलनाथ के बीच सवाल जवाब का दौर चल रहा है.
भोपाल. मध्य प्रदेश की सियासत में इन दिनों चल रहे सवालों के दौर के बीच अब व्यक्तिगत हमले तेज हो गए हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज अपने सवाल के साथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर व्यक्तिगत हमला बोला. मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा- कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के साथ एक और अभियान चल रहा है,कमलनाथ से पीछा छुड़ाओ अभियान.
शिवराज ने कहा एक के बाद एक नेता अब आगे आ रहे हैं. जो आगे आ रहे हैं वह आगे हैं. और उनके पीछे कौन है क्यों है अब यह तो कमलनाथ सोचें. वह तो स्वयंभू मुख्यमंत्री हो रहे हैं. सीएम शिवराज ने कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रहे बयानों पर तंज कसते हुए कहा कांग्रेस में इस तरीके के हालात है कि सूत ना कपास जुलाहों में लट्ठम लठ.
…हम तो डूबेंगे सनम तुम्हें भी…
शिवराज के हमले पर पूर्व सीएम कमलनाथ का भी ट्वीट सामने आया है. कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर निशाना साधते हुए कहा आज भाजपा के जो हालात हैं, वह इस तरीके के हैं कि हम तो डूबेंगे सनम तुम्हें भी ले डूबेंगे. कमलनाथ ने शिवराज पर सवालों से भागने का आरोप लगाया. कमलनाथ ने कहा अगर आंख का पानी बचा हो तो जनता के सवाल का जवाब दीजिए.
सवाल जवाब का दिलचस्प दौर
सवाल जवाब के इस दौर के बीच अब व्यक्तिगत हमले भी तेज होते हुए नजर आ रहे हैं. मतलब साफ है कि सवाल के बहाने एक दूसरे पर हमलावर शिवराज और कमलनाथ के कुछ और नए रंग आने वाले दिनों में नजर आ सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: CM Shivraj Singh Chauhan, Kamal nath, Madhya pradesh latest news, Madhya Pradesh Politics