सीएम शिवराज और पूर्व सीएम कमलनाथ के बीच इन दिनों सवालों का युद्ध चल रहा है.
भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर फिर एक सवाल दागा. इस बार मुद्दा झूठ का है. दोनों एक दूसरे पर झूठे वादे करने का आरोप लगा रहे हैं. शिवराज ने कमलनाथ के आरोप का जवाब भी दिया. उन्होंने कहा कमलनाथ मुझ पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हैं. कमलनाथ के झूठ का पुलिंदा मेरे पास है.
शिवराज ने कहा- कांग्रेस का वचन पत्र झूठ का पुलिंदा है. कांग्रेस ने जनता को दिग्भ्रमित किया है. सवा साल में कांग्रेस की सरकार में कोई वचन पूरा नहीं किया गया. कौन सा वचन पूरा हुआ यह वह बताएं. पहले के वचन पूरे नहीं किए और फिर से जनता को ठगने की कोशिश हो रही है. शिवराज ने कहा कमलनाथ से पूछे गए सवाल में एक का भी जवाब उन्होंने नहीं दिया. मुख्यमंत्री ने कमलनाथ पर झूठ बोलने का आरोप लगाया.
मुख्यमंत्री का चौथा सवाल
सीएम ने कहा कमलनाथ को बताना चाहिए कि ग्राम सभा की सिफारिश पर फसल बीमा योजना का लाभ किसानों को देने का वचन दिया था. लेकिन उनकी सरकार में फसलें तबाह हुईं. बाढ़ अतिवृष्टि ओला से फसलें बर्बाद हुईं उसका पैसा क्यों नहीं दिया गया. फसल बीमा योजना में आधार ऐसे बनाए गए थे जिससे किसानों को पैसा नहीं मिले. मुख्यमंत्री ने कहा बीजेपी सरकार ने 2 साल में किसानों के खाते में ₹17 हजार करोड़ डाले हैं. लेकिन कांग्रेस की सरकार में किसानों को ठगा गया. उसका जवाब जनता को देना होगा.
कमिश्नर कलेक्टर से लेंगे फीडबैक
2 साल के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के कमिश्नर और कलेक्टर से सीधे रूबरू होंगे. 2 दिन की कमिश्नर कलेक्टर कॉन्फ्रेंस भोपाल में आयोजित हो रही है. कॉन्फ्रेंस से पहले मुख्यमंत्री ने कहा कोरोना काल के बाद आज कमिश्नर कलेक्टर कांफ्रेंस में अफसरों से चर्चा की जाएगी. प्रत्यक्ष रूप से अफसरों के साथ बैठक कर योजनाओं पर चर्चा होगी. 1 फरवरी को कानून व्यवस्था पर चर्चा की जाएगी. जिसमें एसपी और आईजी भी शामिल होंगे. आज की कमिश्नर कलेक्टर कांफ्रेंस में जनहित से जुड़े मुद्दों को लेकर चर्चा की जाएगी. जन कल्याण योजनाओं का फीडबैक लिया जाएगा. योजनाओं को बेहतर तरीके से कैसे लागू किया जाए. उस पर भी चर्चा होगी. जिन कलेक्टर ने नवाचार किया है उस पर भी चर्चा की जाएगी. प्रशासनिक क्षेत्र में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा पर फोकस करने के लिए कॉन्फ्रेंस आयोजित की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: CM Shivraj Singh Chouhan, Kamal nath, Madhya Pradesh Politics
NMACC: किसी ने साड़ी में दिखाया ट्रेडिशनल लुक, तो कोई वेस्टर्न आउटफिट में दिखा बिंदास, 21 फोटोज में देखें सेलेब्स का जलवा
लाडली के पीरियड्स आने से पहले, जान लें मासिक धर्म से जुड़ी 6 बातें, बिटिया को माहवारी में नहीं होगी परेशानी
Ravi kishan क्यों छूते हैं सोती हुई पत्नी के पैर? प्रीति को देवी की तरह पूजते, खुद किया खुलासा