भोपाल. मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा ऐलान किया है. ऐसी ग्राम पंचायतें, जहां निर्विरोध निर्वाचन और सर्वसम्मति से चुनाव होंगे, उन्हें सरकार मालामाल कर देगी. वहां विकास कार्य तो ज्यादा औरपं प्रमुखता से किए ही जाएंगे साथ ही उन्हें पुरस्कार भी दिए जाएंगे.
पंचायत चुनाव के दौरान होने वाले झगड़े-फसाद से बचने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समरस पंचायत की पहल की है. इसके लिए उन्होंने जनप्रतिनिधियों से पंचायतों में निर्विरोध चुनाव कराने की अपील की है. इसके लिए पुरस्कार का ऐलान भी कर दिया गया है.
झगड़े रोकने का उपाय
सीएम चौहान ने कहा- यह काम कठिन जरूर है लेकिन समरस पंचायत बनती है तो उनके विकास कार्यों में तेजी लाई जाएगी. किसी भी पंचायत में सरपंच का निर्वाचन अगर निर्विरोध किया जाता है तो उस पंचायत को 5 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. जिस पंचायत में पिछला चुनाव भी निर्विरोध हुआ था वहां 7 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा. पंचायत में सरपंच और पंच के सभी पदों पर महिलाएं चुनी जाती हैं तो उस पंचायत को 12 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. पंचायत में सरपंच एवं पंच के सभी पदों पर महिलाओं का निर्वाचन निर्विरोध रूप से होने पर पंचायत को 15 लाख रुपये दिए जाएंगे.
4 श्रेणियों में पुरस्कार
1. आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर पंचायत का पुरस्कार
2. जल परिपूर्ण पंचायत का पुरस्कार
3. स्वच्छ, स्वस्थ एवं हरित पंचायत का पुरस्कार
4. महिला एवं बाल हितैषी पंचायत का पुरस्कार
प्रत्येक वर्ग के लिए तीन पुरस्कार
-पहला पुरस्कार – 50 लाख रुपए
-द्वितीय पुरस्कार – 25 लाख रुपए
-तृतीय पुरस्कार – 15 लाख रुपए
महिला एवं बाल हितैषी पंचायत पुरस्कार
– महिलाओं के आर्थिक और सामाजिक विकास की गतिविधियों को प्रोत्साहन.
– बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए सभी संसाधनों से युक्त आँगनवाडियां
– कुपोषण से मुक्ति- बेटियों और महिलाओं के कल्याण के लिए बनायीं गयी योजनाओं का लाभ दिलाना
इस वर्ग में पंचायतों को तीन पुरस्कार…
प्रथम पुरस्कार – 50 लाख रुपए
द्वितीय पुरस्कार – 25 लाख रुपए
तृतीय पुरस्कार – 15 लाख रुपए
जल परिपूर्ण पंचायत पुरस्कार
– जल जीवन मिशन का अधिकतम उपयोग. जनभागीदारी से जल संरक्षण और संवर्द्धन- अमृत सरोवरों का निर्माण
इस वर्ग में पंचायतों को 3 पुरस्कार
प्रथम पुरस्कार – 50 लाख रुपए
-द्वितीय पुरस्कार – 25 लाख रुपए
-तृतीय पुरस्कार – 15 लाख रुपए
स्वच्छ, स्वस्थ एवं हरित पंचायत पुरस्कार
-शतप्रतिशत घरों में शौचालय
इस वर्ग में पंचायतों को 3 पुरस्कार…
प्रथम पुरस्कार – 50 लाख रुपए
द्वितीय पुरस्कार – 25 लाख रुपए
तृतीय पुरस्कार – 15 लाख रुपए
आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर पंचायत पुरस्कार…
– नागरिकों को बेहतर सेवाएं देने के लिये कराधान की मजबूत व्यवस्था
– जन सहयोग और कर संग्रहण से ग्रामीणों को सुविधा और सेवा देना
– स्व-सहायता समूहों का कौशल उन्नयन एवं बैंक लिंकेज – मनरेगा अंतर्गत स्थायी आजीविका- हर पात्र परिवार को आवास, राशन, गैस आदि की सुविधा
इस वर्ग में पंचायतों को 3 पुरस्कार
प्रथम पुरस्कार – 50 लाख रुपए
द्वितीय पुरस्कार – 25 लाख रुपए
तृतीय पुरस्कार – 15 लाख रुपए
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Madhya pradesh latest news, Panchayat election