भोपाल. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पानी के लिए परेशान हो रही राजधानी भोपाल की जनता को ऑन द स्पॉट समाधान करते हुए राहत दिलाई. पिछले दिनों गड़बड़ाई पानी की समस्या कई इलाकों में अभी तक ठीक नहीं हो पायी है. जनता ने इसकी शिकायत सीधे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से कर दी. बस सीएम ने फौरन आला अफसरों को बुला भेजा और जनता तक पानी पहुंचवा दिया गया.
हुआ ये कि बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भोपाल में एक कार्यक्रम में शामिल होने जाना था. सीएम का काफिला जैसे ही न्यू शबरी नगर से गुजरा वहां उन्होंने कुछ लोगों को पानी की समस्या से परेशान होते हुए देखा. इस पर सीएम ने अपना काफिला तुरंत रुकवाया और जनता के बीच पहुंच गए. पहले उनसे पूरी जानकारी ली फिर वहीं मौके से निगम कमिश्नर वी एस चौधरी को फोन लगाया. सीएम ने कमिश्नर से कहा वो एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे हैं. आधे घंटे बाद लौटेंगे. इस बीच इलाके में पानी की समस्या का समाधान हो जाना चाहिए. सीएम शिवराज इतना कहकर वहां से रवाना हो गए.
जुट गया पूरा प्रशासन
सीएम का फोन आने की देर थी कि इस बीच पूरा प्रशासनिक अमला न्यू शबरी नगर पहुंच गया. वहां मौजूद जनता की पानी की समस्या का समाधान किया. सीएम शिवराज आधा घंटे बाद उसी इलाके से गुजरे तो फिर जनता के बीच पहुंच गए. अब तक वहां पानी की समस्या का समाधान हो चुका था. न्यू शबरी नगर इलाके के लोगों ने सीएम को इस बात के लिए धन्यवाद दिया और उनसे इलाके में पानी की समस्या के स्थाई समाधान के लिए बोरिंग करवाने का अनुरोध किया. इस पर सीएम ने वहां मौजूद कलेक्टर को इस तत्काल निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें- एमपी पंचायत चुनाव में आरक्षण: कमलनाथ बोले- SC के फैसले के खिलाफ कांग्रेस कोर्ट जाएगी
राजधानी में है पानी की समस्या
राजधानी भोपाल में हाल ही में पाइप लाइन शिफ्टिंग की गयी है. इसके लिए पानी की सप्लाई को 12 मई से 15 मई के बीच रोका गया था. लेकिन पानी सप्लाई 16 मई तक भी सुचारू नहीं हो सकी. जहां हुई भी तो वहां गंदा पानी सप्लाई हो रहा है. इस पर सीएम शिवराज ने अपनी नाराजगी भी जताई थी और तत्काल पानी की समस्या का समाधान करने के निर्देश निगम कमिश्नर को दिए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bhopal latest news, CM Shivraj Singh Chauhan, Water Crisis