Delhi MCD Election : सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में दिल्ली के शास्त्री नगर, सरस्वती विहार, आदर्श नगर, शालीमार बाग, रोहिणी सेक्टर डी में जनसभा की
दिल्ली. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी गुजरात विधानसभा चुनाव के बाद दिल्ली में MCD के चुनाव प्रचार में कूद गए हैं. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में दिल्ली के शास्त्री नगर, सरस्वती विहार, आदर्श नगर, शालीमार बाग, रोहिणी सेक्टर डी में जनसभा की. शिवराज सिंह ने दावा किया कि MCD चुनाव में भाजपा की जीत होगी. उन्होंने कहा लोगों में उत्साह है और भाजपा मोदी पर विश्वास है. साथ ही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए उन्हें अदभुत नेता करार दे दिया.
दिल्ली में MCD का चुनाव लड़ रही वार्ड 56 से उम्मीदवार रेखा गुप्ता और रोहिण में वार्ड 54 में भाजपा उम्मीदवार स्मिता कौशिक के लिए शिवराज सिंह ने सभा करके वोट मांगे.
केजरीवाल ने किया विश्वासघात
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए उन्होंने कहा केजरीवाल ने विश्वासघात किया है. वो झूठे वायदे करने में माहिर हैं.असल में वो वायदा करके भूल जाते हैं इसलिए दिल्ली वाले उन्हें अब करेप्शनवाल कहने लगे हैं. शिवराज सिंह ने हमला करते हुए आगे कहा आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार के मामले रोज सामने आ रहे हैं. जनता को उन पर विश्वास नहीं है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा केजरीवाल जो करते नहीं हैं वो बताते हैं, विकास किया नहीं प्रचार करते हैं. विकास कार्य पर जितना पैसा खर्च होता उससे ज्यादा वो प्रचार में पैसा खर्च देते हैं. आप की सरकार में दिल्ली और पंजाब विकास के रास्ते पर आगे नहीं बढ़ रहे हैं.
मैच वहां बल्लेबाजी यहां
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि भारत तोड़ने वाले भारत जोड़ने की बात कर रहे हैं. इन लोगों को मंदिर की याद कभी कभार आती है. वैसे वह भी अदभुत नेता हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गुजरात, दिल्ली में इनकी जरूरत है. मैच यहां पर हो रहा है और वो बल्लेबाजी मध्य प्रदेश में कर रहे हैं. ऐसे में कौन उन पर भरोसा करेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: CM Shivraj Singh Chouhan, Delhi MCD Election 2022