Bhopal News: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राहुल गांधी कांग्रेस के लिए समस्या बन गए हैं. (Photo-twitter@ChouhanShivraj)
भोपाल. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को ‘राहु’ कहा है. राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म होने के बाद उन्हें सरकारी आवास खाली करने के लिए नोटिस दिया गया है. इस पर कांग्रेस जनता के बीच सहानुभूति बटोर रही है. इन सब के बीच मुख्यमंत्री शिवराज ने राहुल गांधी के बयानों को ओबीसी वर्ग का अपमान बताया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के ऊल-जुलूल बयानों की एक पूरी शृंखला है. यह शृंखला बताती है कि राहुल की सोच क्या है. कांग्रेस देश के लिए समस्या है और कांग्रेस की समस्या राहुल गांधी हैं.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस के लिए पूरे देश में अमृतकाल चल रहा है. लेकिन कांग्रेस पर राहुकाल चल रहा है. राहुल गांधी कांग्रेस के लिए राहु बन गए हैं. अगर राहुल नेहरू-गांधी परिवार से न होते तो कहां होते, यह सारा देश जानता है, इसे बताने की जरूरत नहीं. लेकिन, पार्टी के गुलाम नेता उनको जबर्दस्ती राष्ट्रीय नेता बनाने में लगे हैं. उन्होंने कहा कि हकीकत यह है कि राहुल नेहरू-गांधी परिवार के सबसे असफल, सबसे कमजोर, गैर जिम्मेदार, लापरवाह और अहंकारी नेता हैं.
पिछड़ा वर्ग राहुल और कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेगा- सीएम
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी तब राहुल गांधी ने अपनी ही सरकार के लाए गए ऑर्डिनेंस को फाड़ दिया था. पूर्व प्रधानमंत्री रहते हुए मनमोहन सिंह की हालत सबको पता है. राहुल गांधी अलग-अलग वर्गों का अपमान कर रहे हैं. वे चोरी और सीनाजोरी कर रहे हैं. सीएम शिवराज ने कहा कि पिछड़ा वर्ग न राहुल को, न कांग्रेस को माफ करेगा. राहुल गांधी की अभी सांसदी गई है, बंगला गया है, ऐसे में अब कांग्रेस का अस्तित्व खत्म हो जाएगा.
सीएम शिवराज का कांग्रेस से सवाल
सीएम शिवराज ने कांग्रेस से सवाल भी पूछा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी न कोर्ट में माफी मांग रहे हैं, न बाहर, न सदन में. वे कोर्ट के आदेश को षड्यंत्र बता रहे हैं. वे इसे लोकतंत्र की हत्या बता रहे हैं. राहुल गांधी के लिए अलग से कानून होना चाहिए. कांग्रेस को यह बताना होगा कि वह राहुल गांधी के ओबीसी को अपमानित करने वाले बयान का संरक्षण क्यों कर रही है. राहुल के बयान पर कांग्रेस पार्टी उनसे सहमत है. किस कानून के तहत राहुल गांधी को अयोग्य ठहराया गया, क्या यह नियम और कानून सभी जनप्रतिनिधियों के लिए नहीं बना है. राहुल गांधी को बंगला खाली करने का नोटिस क्या कोई अलग बात है. राहुल गांधी के लिए कांग्रेस सहानुभूति बटोरने की कोशिश हो रही है.
.
Tags: Bhopal news, Mp news, Shivraj singh chouhan
मिडिल क्लास फैमिली के लिए बेस्ट हैं ये बजट कारें, स्टाइल और फीचर्स से लोडेड, माइलेज ऐसा कि नहीं होगी कोई चिंता
कागज से नहीं बनता आपके हाथ में रखा नोट, इस चीज का होता है इस्तेमाल, जवाब जानकर नहीं होगा भरोसा पर 100 फीसदी सच
1 हज़ार रुपये सस्ते हुए Vivo के ये दो फोन, कम दाम में 64 मेगापिक्सल कैमरा देख हर कोई खरीदने लगा