होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /सुर्खियां : मध्यप्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल और सीएम ने कहा इसमें ग़लत क्या है

सुर्खियां : मध्यप्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल और सीएम ने कहा इसमें ग़लत क्या है

कमलनाथ (फाइल फोटो)

कमलनाथ (फाइल फोटो)

प्रदेश में पहली बार इंदौर में एक महिला की मौत के बाद उसकी लंग्स दान कर दी गयीं. 38 साल की हर्षिता कौशल को ब्रेन स्ट्रोक ...अधिक पढ़ें

    भोपाल के सारे अख़बारों में प्रदेश में हुए प्रशासनिक फेरबदल की ख़बर सुर्खियों में है. मौसम के बदले तेवर और शीतलहर को भी अख़बारों ने प्रमुखता दी है. मध्यप्रदेश के लोगों को रोज़गार में प्राथमिकता देने के अपने बयान पर सीएम कमलनाथ ने सफाई दी है कि इसमें ग़लत क्या है. भोपाल के बरकतउल्ला विवि के रजिस्ट्रार प्रो यू एन शुक्ल और ग्वालियर के जीवाजी विवि के रजिस्ट्रार आनंद मिश्रा के तबादले की ख़बर को भी पहले पेज पर जगह मिली है.

    राजधानी के सभी अख़बारों की पहली हेडलाइन प्रशासनिक सर्जरी की है.दैनिक भास्कर और पत्रिका लिखते हैं नयी सरकार में नयी जमावट. लगातार दूसरे दिन फेरबदल, 6 आईएएस अफसरों का तबादला. मुख्यमंत्री के दो पीएस विवेक अग्रवाल और हरिरंजन राव हटाए गए. वर्णवाल बरकरार. भास्कर लिखता है मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक कसावट शुरू कर दी है. इसकी शुरुआत उन्होंने अपने सचिवालय से की है. मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव विवेक अग्रवाल और हरिरंजन राव को हटा दिया गया है. लेकिन अशोक वर्णवाल को पूर्व में कमलनाथ के केंद्रीय मंत्री रहते समय काम करने का लाभ मिला है. वर्णवाल सीएम सचिवालय में बने रहेंगे.

    भास्कर ने निगम-मंडल में राजनीतिक नियुक्तियां निरस्त करने की खब़र भी दी है. सीएम कमलनाथ ने प्रदेश के सभी निगम-मंडल,प्राधिकरण, समितियों, परिषदों और अन्य संस्थाओं में की गयी राजनीतिक नियुक्तियां निरस्त कर दी हैं. कुछ पदाधिकारियों ने कांग्रेस की सरकार आते ही इस्तीफा दे दिया था.

    पत्रिका ने मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के हाई और हायर सेकेंड्री स्कूल परीक्षा को पहले पेज पर जगह दी है. प्रदेश में हाई स्कूल बोर्ड की परीक्षाएं 1मार्च और हायर सेकेंड्री की 2 मार्च से शुरू हो रही हैं. अख़बार ने दिलचस्प हेडिंग दी है कि- बोर्ड परीक्षाओं के बीच पड़ेगी शिवरात्रि-होली और रंगपंचमी.

    भोपाल के AIIMS में आई बैंक शुरू हो गया है. इसमें दान की गयीं आंखें एक महीने तक सुरक्षित रखी जा सकेंगी. एम्स के अध्यक्ष वाय के गुप्ता बोले एम्स, खांसी-सर्दी जैसी बीमारियों के इलाज के लिए नहीं है.
    भास्कर ने सीएम कमलनाथ के स्थानीय लोगों को रोज़गार वाले बयान को छापा है. सीएम अपने बयान पर कायम हैं. अख़बार सीएम के हवाले से लिखता है कि ऐसा जगह है. मैंने क्या ग़लत कहा.

    मध्यप्रदेश शीतलहर की चपेट में है. सभी शहरों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. भोपाल में रात का पारा 6.2 डिग्री पर लुढ़क गया है. बाकी 7 शहरों का तापमान 5 डिग्री से नीचे चला गया है.
    डीबी पोस्ट ने सीएम कमलनाथ की PHQ में पुलिस अफसरों की मीटिंग की ख़बर को अंदर के पेज पर जगह दी है. कमलनाथ ने पुलिस स्टाफ को साप्ताहिक अवकाश की सौगात दी है. साथ ही अपराध के मामले में जीरो टॉलरेंस की हिदायत दी है.

    एक और मानवीय ख़बर अख़बार ने दी है कि प्रदेश में पहली बार इंदौर में एक महिला की मौत के बाद उसकी लंग्स दान कर दी गयीं. 38 साल की हर्षिता कौशल को ब्रेन स्ट्रोक के बाद डॉक्टरों ने ब्रेन डेड घोषित कर दिया था. उसके बाद परिवार ने उनके अंगदान का फैसला लिया. शहर फिर से ग्रीन कॉरिडोर बना और हर्षिता की लंग्स और हार्ट मुंबई भेजे गए, बाकी अंग इंदौर के चौइथराम अस्पताल को दे दिए गए.

    Tags: AIIMS, City administration, Kamal nath, Madhya pradesh news, Shivraj singh chauhan

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें