मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड, 25 शहरों में शीतलहर का प्रकोप

भोपाल में अलाव तापते लोग
प्रदेश के 25 से ज्यादा शहर शीतलहर की चपेट में हैं. 19 से ज्यादा शहरों में रात का तापमान चार डिग्री से नीचे पहुंच गया है
- News18 Madhya Pradesh
- Last Updated: December 30, 2018, 1:10 PM IST
बर्फीली हवाओं से भोपाल समेत पूरे प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. प्रदेश के 25 से ज्यादा शहर शीतलहर की चपेट में हैं. 19 से ज्यादा शहरों में रात का तापमान चार डिग्री से नीचे पहुंच गया है. जहां कान्हा में जीरो डिग्री और बैतूल, अमरकंटक और बांधवगढ़ में 1 डिग्री पर पहुंचा तापमान वहीं बाकी शहरों का तापमान यूं दर्ज किया गया.
शहरों का तापमान
खजुराहो में तापमान 1डिग्री से
भोपाल का न्यूनतम तापमान 6.8डिग्रीग्वालियर का न्यूनतम तापमान 3.1डिग्री
जबलपुर का न्यूनतम तापमान 3.9डिग्री से
उमरिया का न्यूनतम तापमान 1डिग्री से
मंडला का न्यूनतम तापमान 3.6डिग्री से
दमोह का न्यूनतम तापमान 2.6डिग्री से
रीवा का न्यूनतम तापमान 2.8डिग्री
राजगढ़ का न्यूनतम तापमान 4.2डिग्री
पचमढ़ी का न्यूनतम तापमान -2डिग्री से
इसके अलावा कोहरे के कारण ट्रेनें लेट चल रही हैं. ट्रेनें करीब 3 से 4 घंटें की देरी से चल रही हैं.
कुशीनगर एक्सप्रेस 3 घंटे लेट
कामयानी एक्सप्रेस दो घंटे 54 मिनट लेट
गोरखपुर से लोकमान तिलक तक जाने वाली कुशीनगर एक्सप्रेस 3 घंटे 52 मिनट लेट
ये भी पढ़ें- कमलनाथ सरकार लाएगी 'अध्यात्म विभाग', बंद होगा आनंद विभाग
शहरों का तापमान
खजुराहो में तापमान 1डिग्री से
भोपाल का न्यूनतम तापमान 6.8डिग्रीग्वालियर का न्यूनतम तापमान 3.1डिग्री
जबलपुर का न्यूनतम तापमान 3.9डिग्री से
मंडला का न्यूनतम तापमान 3.6डिग्री से
दमोह का न्यूनतम तापमान 2.6डिग्री से
रीवा का न्यूनतम तापमान 2.8डिग्री
राजगढ़ का न्यूनतम तापमान 4.2डिग्री
पचमढ़ी का न्यूनतम तापमान -2डिग्री से
इसके अलावा कोहरे के कारण ट्रेनें लेट चल रही हैं. ट्रेनें करीब 3 से 4 घंटें की देरी से चल रही हैं.
कुशीनगर एक्सप्रेस 3 घंटे लेट
कामयानी एक्सप्रेस दो घंटे 54 मिनट लेट
गोरखपुर से लोकमान तिलक तक जाने वाली कुशीनगर एक्सप्रेस 3 घंटे 52 मिनट लेट
ये भी पढ़ें- कमलनाथ सरकार लाएगी 'अध्यात्म विभाग', बंद होगा आनंद विभाग