कमलनाथ मंत्रिमंडल के सहयोगियों में आपकी तकरार की ख़बरों के बीच अब प्रदेश कांग्रेस के सीनियर लीडर पूर्व सांसद भानु प्रताप शर्मा आ गए हैं. उन्होंने अपने साथियों को सलाह दे दी है. शर्मा ने कुछ इस तरह से अपनी भावनाएं ज़ाहिर कीं.
- कमलनाथ सरकार में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. बुधवार को मंत्रिमंडल की बैठक में सिंधिया समर्थक प्रद्युम्न सिंह की सीएम कमलनाथ से तकरार और सीएम के डांटने की ख़बर मीडिया में आयी थीं. अब आज सीनियर लीडर प्रताप भानु शर्मा ने साथियों को सलाह दे दी आया है. उन्होंने अपने साथियों से अपील की है कि गरिमा के अनुकूल आचरण करें.
मेरी प्रदेश के मंत्रियों को सलाह है कि वो जीते हुए योद्धा हैं, पराजित योद्धा की तरह व्यवहार ना करें. कमलनाथजी के व्यक्तित्व और आचरण का ख्याल रखें. हम सरकार में हैं और हमें जनता और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भावानओं का आदर रखना चाहिए.
-कमलनाथ मंत्रिमंडल में कई खेमों को प्रतिनिधित्व है. सिंधिया, दिग्विजय औऱ कमलनाथ समर्थकों को जगह मिली है. इसमें सिंधिया खेमा लगातार हरकत में है. लोकसभा चुनाव में ग्वालियर-चंबल में पार्टी की हार का आरोप भी इन मंत्रियों पर लगा कि उन्होंने पार्टी प्रत्याशियों को सहयोग नहीं किया. बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में मंत्री प्रद्युम्न सिंह की सीधी सीएम कमलनाथ से तकरार हुई थी. बाकी मंत्रियों ने सिंह को शांत कराया था. पता ये भी चला था कि सीएम कमलनाथ ने यह तक कह दिया था कि उन्हें पता है वह कहां से कंट्रोल हो रहे हैं और किसके कहने पर यह सब कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 21, 2019, 12:22 IST