होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /कांग्रेस का हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शुरू, कमलनाथ के सामने दावेदारों ने किया शक्ति प्रदर्शन

कांग्रेस का हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शुरू, कमलनाथ के सामने दावेदारों ने किया शक्ति प्रदर्शन

कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने हुजूर विधानसभा के मुगालिया छाप गांव पहुंचकर हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरूआत की.

कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने हुजूर विधानसभा के मुगालिया छाप गांव पहुंचकर हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरूआत की.

MP Congress Politics. मध्यप्रदेश कांग्रेस ने हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत कर दी है. इसमें कांग्रेस ग्रामीण क्षेत्र ...अधिक पढ़ें

भोपाल. कांग्रेस का 2 महीने तक चलने वाला हाथ से हाथ जोड़ो अभियान आज से शुरू हो गया. भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने हुजूर विधानसभा के मुगालिया छाप गांव पहुंचकर अभियान की शुरुआत की. मुगालिया छाप से पहले कमलनाथ का जगह-जगह पर स्वागत हुआ. यहां पहुंचे कमलनाथ ने हनुमान मंदिर में विशेष पूजा अर्चना कर अभियान की शुरुआत की.

कमलनाथ ने यहां जनसभा को संबोधित करते हुए दावा किया कि अगले गणतंत्र दिवस पर कांग्रेस पार्टी विधानसभा में झंडा फहराएगी. कमलनाथ ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अगले 7 महीने तक कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने की अपील की. उन्होंने कहा प्रदेश में किसान, बेरोजगार परेशान हैं, हर वर्ग परेशान है. कांग्रेस ने 27 लाख किसानों का कर्जा माफ किया है. प्रदेश में किसानों के हित के लिए रोजगार विकसित करने के लिए कांग्रेस को सत्ता में लाना जरूरी है. उन्होंने कांग्रेसियों से अगले 7 महीने तक लोगों के घर-घर पहुंचकर कांग्रेस का सच और बीजेपी सरकार की नाकामी गिनाने को कहा है. कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह को कलाकार बताया. उन्होंने कहा सीएम शिवराज अच्छी कलाकारी करते हैं, यदि वह मुंबई जाएं तो प्रदेश का नाम रोशन कर सकते हैं. चुनाव में शिवराज आपके बीच आएंगे और कलाकारी से गुमराह करेंगे.

कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ प्रचार अभियान की भी शुरुआत की
कांग्रेस ने पंपलेट बांटकर लोगों से बीजेपी के खिलाफ सड़क पर उतरने की अपील की. कांग्रेस ने बीजेपी को भ्रष्ट जुमला पार्टी बताया है. कमलनाथ ने कहा आज से पार्टी का जनसंपर्क अभियान शुरू हो रहा है कांग्रेस का हाथ से हाथ जोड़ो अभियान समाज को जोड़ने की संस्कृति का हिस्सा है. गणतंत्र दिवस के मौके पर कांग्रेस के अभियान से पहले कमलनाथ ने पीसीसी दफ्तर में झंडा वंदन  किया.

टिकट के दावेदारों का हुआ जमकर शक्ति प्रदर्शन
वहीं गणतंत्र दिवस के मौके पर कमलनाथ के सामने विधानसभा चुनाव के टिकट दावेदारों का जमकर प्रदर्शन देखने को मिला. पीसीसी दफ्तर पर कांग्रेस के टिकट के दावेदार दीप्ति सिंह ने समर्थकों के साथ जमकर नारेबाजी की. एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष आशुतोष चौकसे ने भी अपने समर्थक कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन किया. कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा के समर्थन में भी कार्यकर्ता नजर आए. प्रदेश कांग्रेस दफ्तर से लेकर हुजूर विधानसभा के मुगालिया छाप तक कई जगह पर दावेदारों ने मंच लगाकर कमलनाथ का स्वागत किया और अपनी टिकट की दावेदारी पेश की. अगले 2 महीने तक चलने वाले हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के जरिए कांग्रेस आम लोगों तक पहुंच कर खुद को मजबूत बनाने की तैयारी में है. इस अभियान के जरिए हर एक विधानसभा तक पहुंचकर लोगों में कांग्रेस के प्रति समर्थन जुटाएगी. इस अभियान में सबसे ज्यादा ग्रामीण इलाकों पर फोकस करने की तैयारी है.

Tags: Kamalnath, Madhya pradesh latest news, Madhya pradesh news, Madhya Pradesh News Updates, MP Congress, MP politics

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें