Bhopal News: एमपी कांग्रेस ने धर्म संवाद कार्यक्रम में साधु-संतों से बात की. उसने बीजेपी का मुकाबला उसी के हिंदुत्व एजेंडे से करने का फैसला किया है. (Photo-twitter@INCMP)
भोपाल. आगामी चुनाव समर को देखते हुए कांग्रेस भगवामय हो गई है. उसने माथे पर चंदन तिलक भी लगा लिया है. कांग्रेस ने बीजेपी को हराने के लिए भगवान हनुमान की गदा भी पकड़ ली है. चुनावी साल में कांग्रेस हिंदुत्व के एजेंडे पर बीजेपी को टक्कर देती दिख रही है. पार्टी ने 2 अप्रैल को धर्म संवाद कार्यक्रम आयोजित किया. इसके लिए कांग्रेस दफ्तर पूरी तरह भगवामय हो गया. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि क्या भगवा का ठेका बीजेपी ने ले रखा है. हम मंदिर जाते हैं तो बीजेपी वालों के पेट में क्यों दर्द होता है. हर समय हमारे मन में धार्मिक भावनाएं होती है, लेकिन हम इनको राजनीतिक मंच पर नहीं लाना चाहते. धर्म हमारी भावनाओं से जुड़ा हुआ है, राजनीति से नहीं.
धर्म संवाद को लेकर पूर्व सीएम ने कहा कि हमारा धार्मिक प्रकोष्ठ है. हम सभी आपस में चर्चा करेंगे. पहले देखेंगे कि साधु-संतों, महंतों की मांगें क्या हैं. जो सही होगी उनको वचन पत्र में शामिल करेंगे. उन्होंने कहा कि जनता सब समझ गई है. कलाकारी की राजनीति ज्यादा दिन तक नहीं चलने वाली. कमलनाथ ने कहा कि मैं हिंदू हूं. विश्व में भारत की आध्यात्मिक शक्ति सबसे बड़ी है. हमारी नई पीढ़ी सामाजिक मूल्यों से दूर हो रही है. उन्हें बचाकर रखना हमारी और आपकी जिम्मेदारी है.
हम चाहते हैं राम मंदिर बने- कमलनाथ
हम चाहते हैं राम मंदिर बने, पर राजनीति के लिए नहीं. धर्म हमारी भावनाओं से जुड़ा है, राजनीति से नहीं. बीजेपी में केवल उन्हीं को पुजारी बनाया जाता है जो उनके कार्यकर्ता हैं. बता दें, प्रदेश कांग्रेस कार्यालय धर्म संवाद के दौरान पूरा कार्यालय भगवा रंग में रंग गया. पूरे कार्यालय में भगवा झंडे लहराने लगे. इस कार्यक्रम में प्रदेश के साधु, संत, महंत, पुजारी शामिल हुए. कमलनाथ ने उन सभी से चर्चा की. इस साल सत्ता में वापसी के लिए कांग्रेस बीजेपी के हिंदुत्व कार्ड का मुकाबला उसी की रणनीति के मुताबिक कर रही है. धर्म संवाद को लेकर प्रदेश कांग्रेस संत पुजारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आएगी तो मठ मंदिरों को सरकारीकरण से मुक्त किया जाएगा.
.