दिग्विजय सिंह की पत्नी अमृता राय ने भोपाल वासियों के नाम फेसबुक पर लिखी पोस्ट

फोटो साभार-अमृता राय के फेसबुक पेज
रविवार को वोटिंग से ठीक पहले मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भोपाल संसदीय सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह की पत्नी अमृता राय ने भोपाल वासियों के नाम एक फेसबुक पोस्ट लिखी.
- News18Hindi
- Last Updated: May 13, 2019, 7:39 AM IST
भोपाल संसदीय सीट के लिए बीते रविवार को ही वोट डाले जा चुके हैं. रविवार को वोटिंग से ठीक पहले मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भोपाल संसदीय सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह की पत्नी अमृता राय ने भोपाल वासियों के नाम एक फेसबुक पोस्ट लिखी. अमृता राय इस चुनाव में काफी बढ़-चढ़ कर भाग लिया और पति के लिए वोट भी मांगी.
अमृता राय फेसबुक पर अपने पोस्ट में लिखती हैं, 'पहली बार जब इस शहर में आई उस वक्त से ही शहर से एक जुड़ाव सा हो गया था. फिर चुनाव के दौरान जो समर्थन मिला तो इस शहर से जज्बात का नाता बन गया. इस चुनाव में आपने जो सहयोग दिया, जो समर्थन दिया. खासतौर पर महिला मित्रों के लिए मैं दिल से आभार व्यक्त करती हूं. आपसे मिला प्यार और अपनापन ये जीवन भर की पूंजी है. मेरे पति ने मेरी शादी के बाद मुझे कहा दिया था कि हमारे घर के दरबाजे किसी के लिए बंद नहीं होते. कोई भी इस दरवाजा से निराश नहीं लौटना चाहिए. दूसरी तरफ वो हैं जो अपने-पराए में सिर्फ भेद की भाषा ही जानते हैं.'
इमोशनल चिट्ठी के बहाने वोट साधने की कवायद
अमृता राय आगे लिखती हैं, 'हमारा-आपका संबंध निजी रिश्तों का नहीं है. सवाल भोपाल के भविष्य का है. आज भोपाल के लोग गर्व से कहते हैं कि मैं भोपालवासी हूं. मेरी प्रार्थना है कि यह शहर शांत और अमन चैन से रहे. मेरी कामना है कि इस शहर की किसी को नजर न लगे. आप जानते हैं कि घर में अगर कलह हो जाए तो तरक्की रुक जाती है. हमारा समाज , हमारा शहर भी हमारे घर का विस्तार ही तो है.'
राय आगे लिखती हैं, 'हम सांसद चुनते हैं अपने क्षेत्र के विकास के लिए, लेकिन विकास तब होगा जब चुनाव सही हो. विकास वही कर सकता है कि जिसके पास ज्ञान हो, अनुभव हो, जिसे ये समझ हो कि सिस्टम काम कैसे करता है, जिसकी बात का वजन हो, जो देश विदेश में अपनी पहचान के बल पर संसाधन जुटा सके, जो आपसे नियमित संवाद के साथ आपकी समस्याओं को समाधान तक पहुंचा सके. प्रशासन और विशेषज्ञों से सलाह लेकर शहर को तरक्की के पंख लगा सके. न कि सांसद उसे बनना चाहिए, जिसके बोलने पर ही एहतियातन पहरा लगा दिया गया हो. जो आपके भविष्य के लिए नहीं, अपने निजी इतिहास को उजला करने के लिए चुनाव लड़ रही हो. एक स्त्री होने के नाते स्त्री के हर न्यायपूर्ण संघर्ष का आदर!! लेकिन, नागरिक होने के नाते जज्बात का नहीं, कानून का आदर है! कानून और संविधान का सम्मान ज़रूरी है.'
अमृता राय देश की जानी-मानी टीवी पत्रकार हैं. अमृता राय दिग्विजय सिंह की दूसरी पत्नी हैं. अमृता राय पूर्वांचल की रहने वाली हैं. बीएचयू से पढ़ाई की हैं और भोजपुरी भाषा में भी खूब बात करती हैं. भोपाल में पूर्वांचली वोटर्स से वह भोजपुरी में बात करती हैं. पिछले साल अमृता राय अपने पति के साथ नर्मदा यात्रा पर भी निकली थीं.
ये भी पढ़ें:
पाकिस्तान की हालत और होगी खराब, IMF से राहत पैकेज पर बातचीत पटरी से उतरी
इन SIP में पैसा लगाने पर मिलेगा डबल मुनाफा, फटाफट जानिए
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स
अमृता राय फेसबुक पर अपने पोस्ट में लिखती हैं, 'पहली बार जब इस शहर में आई उस वक्त से ही शहर से एक जुड़ाव सा हो गया था. फिर चुनाव के दौरान जो समर्थन मिला तो इस शहर से जज्बात का नाता बन गया. इस चुनाव में आपने जो सहयोग दिया, जो समर्थन दिया. खासतौर पर महिला मित्रों के लिए मैं दिल से आभार व्यक्त करती हूं. आपसे मिला प्यार और अपनापन ये जीवन भर की पूंजी है. मेरे पति ने मेरी शादी के बाद मुझे कहा दिया था कि हमारे घर के दरबाजे किसी के लिए बंद नहीं होते. कोई भी इस दरवाजा से निराश नहीं लौटना चाहिए. दूसरी तरफ वो हैं जो अपने-पराए में सिर्फ भेद की भाषा ही जानते हैं.'
इमोशनल चिट्ठी के बहाने वोट साधने की कवायद
अमृता राय आगे लिखती हैं, 'हमारा-आपका संबंध निजी रिश्तों का नहीं है. सवाल भोपाल के भविष्य का है. आज भोपाल के लोग गर्व से कहते हैं कि मैं भोपालवासी हूं. मेरी प्रार्थना है कि यह शहर शांत और अमन चैन से रहे. मेरी कामना है कि इस शहर की किसी को नजर न लगे. आप जानते हैं कि घर में अगर कलह हो जाए तो तरक्की रुक जाती है. हमारा समाज , हमारा शहर भी हमारे घर का विस्तार ही तो है.'

राय आगे लिखती हैं, 'हम सांसद चुनते हैं अपने क्षेत्र के विकास के लिए, लेकिन विकास तब होगा जब चुनाव सही हो. विकास वही कर सकता है कि जिसके पास ज्ञान हो, अनुभव हो, जिसे ये समझ हो कि सिस्टम काम कैसे करता है, जिसकी बात का वजन हो, जो देश विदेश में अपनी पहचान के बल पर संसाधन जुटा सके, जो आपसे नियमित संवाद के साथ आपकी समस्याओं को समाधान तक पहुंचा सके. प्रशासन और विशेषज्ञों से सलाह लेकर शहर को तरक्की के पंख लगा सके. न कि सांसद उसे बनना चाहिए, जिसके बोलने पर ही एहतियातन पहरा लगा दिया गया हो. जो आपके भविष्य के लिए नहीं, अपने निजी इतिहास को उजला करने के लिए चुनाव लड़ रही हो. एक स्त्री होने के नाते स्त्री के हर न्यायपूर्ण संघर्ष का आदर!! लेकिन, नागरिक होने के नाते जज्बात का नहीं, कानून का आदर है! कानून और संविधान का सम्मान ज़रूरी है.'
अमृता राय देश की जानी-मानी टीवी पत्रकार हैं. अमृता राय दिग्विजय सिंह की दूसरी पत्नी हैं. अमृता राय पूर्वांचल की रहने वाली हैं. बीएचयू से पढ़ाई की हैं और भोजपुरी भाषा में भी खूब बात करती हैं. भोपाल में पूर्वांचली वोटर्स से वह भोजपुरी में बात करती हैं. पिछले साल अमृता राय अपने पति के साथ नर्मदा यात्रा पर भी निकली थीं.
ये भी पढ़ें:
पाकिस्तान की हालत और होगी खराब, IMF से राहत पैकेज पर बातचीत पटरी से उतरी
इन SIP में पैसा लगाने पर मिलेगा डबल मुनाफा, फटाफट जानिए
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स