की श्रद्धांजलि सभा में कांग्रेस भी शामिल होगी. कांग्रेस की मीडिया सेल प्रमुख शोभा ओझा ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि अटलजी का व्यक्तित्तव दलीय राजनीति से ऊपर उठकर था, लिहाजा कांग्रेस के नेता लाल परेड ग्राउंड पर होने वाली श्रद्धांजलि सभा में शामिल होंगे.
लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह 21 अगस्त को दिल्ली से भोपाल पहुंचेंगे. भोपाल में लाल परेड ग्राउंड पर अटल जी की सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा रखी गई है.
श्रद्धांजलि सभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा बीजेपी के तमाम बड़े नेता शामिल होंगे. 22 अगस्त को ग्वालियर में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जाएगी.
- 22 अगस्त को ग्वालियर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सीएम शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे
- 22 अगस्त से 25 अगस्त के बीच प्रदेश भर में जिला मुख्यालय स्तर पर श्रद्धांजलि सभाओं का आयोजन होगा
- 25 से 30 अगस्त के बीच मंडल और पंचायत स्तर तक श्रद्धांजलि सभाओं का आयोजन किया जाएगा
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 20, 2018, 12:40 IST