रीवा सांसद का विवादित बयान
भोपाल. मध्य प्रदेश (madhya pradesh) में सोमवार को बीजेपी (bjp) ने कमलनाथ सरकार (kamalnath government) के खिलाफ किसान आक्रोश आंदोलन (kisan akrosh andolan) किया. इसमें अलग-अलग जगह शीर्ष नेताओं ने आंदोलन का नेतृत्व किया. किसानों की समस्याओं और कर्ज़माफी के मुद्दे पर प्रदर्शन, रैली और कलेक्ट्रेट का घेराव किया गया. नेताओं की बयानबाज़ी हुई, इसमें कहीं-कहीं नेता अपनी मर्यादा भूल गए और हिंसा की बात कहते नज़र आए.
सांसद की अमर्यादित भाषा
किसान आक्रोश आंदोलन के दौरान रीवा से भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा तो कार्यकर्ताओं को भड़काते हुए नज़र आए. उन्होंने कहा कि बीजेपी किसानों के साथ मज़बूती से खड़ी है. अगर कांग्रेस या पुलिस का कोई व्यक्ति किसानों से वसूली करने आएगा तो उसका हाथ तोड़ दिया जाएगा. मिश्रा यहीं नहीं रुके वो आगे बोले, वसूली के लिए आए लोगों का गला दबाकर मार दिया जाएगा. जनार्दन मिश्रा अपने विवादित बयानों के कारण इससे पहले भी चर्चा में आ चुके हैं. एक बार उन्होंने एक सरकारी बैठक में रीवा के नगर निगम आयुक्त सभाजीत यादव को ज़िंदा गाड़ने की धमकी दी थी.
गोटिया का विवादित बयान
बीजेपी के किसान आक्रोश आंदोलन के दौरान बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद गोटिया ने भी विवादित बयान दिया था. उमरिया में प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे गोटिया ने कहा था कि कार्यकर्ताओं की तरफ आंख उठाकर देखने वाले की बीजेपी आंख निकाल लेगी. उन्होंने कहा था कि कमलनाथ सरकार बीजेपी के रहमोकरम पर चल रही है.
.
Tags: BJP, BJP Kisan Morcha, BJP MLA, Kamal nath, Rewa News, Threatened to go on strike
PHOTOS: इंतजार खत्म! जम्मू में आज से करें तिरुपति बालाजी के दर्शन, अमित शाह करेंगे मंदिर का उद्घाटन, जानें खासियत
न शाहरुख, न सलमान और न ही अमिताभ, ये साउथ स्टार था 1 करोड़ रुपए चार्ज करने वाला पहला भारतीय हीरो, अब भी किंग..
PHOTOS: खजराना गणेश मंदिर में भक्तों का अनोखा चढ़ावा, देखकर दंग रह गए लोग, गिनने में लगेंगे कई दिन