पूर्व पीएम मनमोहन सिंह
फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर की रील, रिलीज से पहले सियासत में उलझ गई है. ट्रेलर रिलीज होते ही एमपी में कांग्रेस ने आपत्ति जता दी है. सियासत की वजह बना है फिल्म का कंटेंट,जिस पर कांग्रेस को एतराज़ है.
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के मीडिया एडवाइज़र संजय बारू की किताब पर आधारित इस फिल्म के अहम किरदार देश की मौजूदा राजनीति, खास तौर पर कांग्रेस के प्रभावी चेहरों से ताल्लुक रखते हैं. फिल्म की टाइमिंग भी आम चुनाव के एन पहले की है.बीजेपी ने मौका देखकर फिल्म का ट्रेलर ट्विटर पर शेयर कर दिया. इसी के बाद शुरू हुआ बवाल. अब कांग्रेस इस मांग पर अड़ी है कि या तो फिल्म से आपत्तिजनक हिस्सों को हटाया जाए, वरना बात फिल्म पर बैन लगाने तक जाएगी.
ये फिल्म 11 जनवरी को रिलीज होने वाली है.- BJP ने 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' का ट्रेलर ट्वीटर पर शेयर किया और लिखा 'डॉ सिंह सिर्फ तब तक पीएम कुर्सी पर थे जब तक वारिस तैयार हो रहा था'.
आदिवासियों की योजना में पूर्व मंत्री की पत्नी थीं पर्यवेक्षक, CM कमलनाथ ने लिया एक्शन
फिल्म के बारे में कांग्रेस का कहना है सोनिया गांधी ने कभी मनमोहन सिंह को पीएम पद पर नहीं रोका. ये बीजेपी की साजिश है. वहीं बीजेपी का कहना है कि पहले से लिखी हुई किताब पर फिल्म बनी है जो खुद पूर्व पीएम मनमोहन के मीडिया एडवाइजर ने लिखी है तो फिर कांग्रेस को क्यों एतराज है. कांग्रेस भले कितना ही रोकने की कोशिश करे जो सच है सामने आकर रहेगा.
निर्दलीय MLA का CM कमलनाथ को अल्टीमेटम, कहा- हमारे बिना नहीं चलेगी सरकार
संजय बारू 2004 से 2008 तक पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार रहे. फिल्म उनकी किताब 'द ऐक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर द मेकिंग एंड अनमेकिंग ऑफ़ मनमोहन सिंह' पर आधारित है.
फिल्म के डायरेक्टर विजय रत्नाकर गुट्टे हैं और हंसल मेहता क्रिएटिव डायरेक्टर हैं. फिल्म में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का किरदार अनुपम खेर ने निभाया है. सोनिया गांधी के रोल में जर्मन एक्ट्रेस सुजैन बरनेट हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की भूमिका टीवी कलाकार अर्जुन माथुर ने निभायी है. प्रियंका के रोल में आहना कुमरा हैं.
खाद लेने के आए किसानों पर पुलिस ने बरसायीं लाठियां, CM ने DGP को दिया जांच का आदेश
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: 2017 Bollywood films, BJP