भोपाल में संक्रमित थानों को ऐसे कवर्ड कर दिया गया है
भोपाल. भोपाल के थानों को सुरक्षा के लिहाज से कवर्ड कर दिया गया है. यहां पर किसी दूसरे थाने या फिर पुलिस ऑफिस के कर्मचारियों के आने पर पूरी तरीके से प्रतिबंध लगा दी गई है. शिकायतों के लिए अलग से एक डेस्क थाना परिसर में बनाई गई है. इन थानों को रोजाना सैनिटाइज (Senitized) कराया जाता है. इसके अलावा कोरोना वायरस (Coronavirus) से बचाव के सभी नियमों का पालन भी किया जा रहा है.
ये है कोरोना संक्रमित थाने
भोपाल के नए और पुराने शहर के आठ थानों को कोरोना संक्रमित थाना कहा जा रहा है. भोपाल जोन के एडीजी उपेंद्र जैन ने कहा कि शहर के आठ थाने कोरोना संक्रमित है. इन थानों में पुलिसकर्मी पॉजिटिव पाए गए थे. थानों में पदस्थ सभी स्टाफ की जांच कराई गई है. एहतियात के तौर पर कोरोना से बचाव के सभी नियमों का पालन किया जा रहा है. सभी पुलिसकर्मियों को इलाके के ही होटल और लॉज में रोका गया है. इसके अलावा एक थाने से दूसरे थाने में पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों के आने जाने पर रोक लगाई गई है. पुलिसकर्मियों को एक जिले से दूसरे में जाने आने और अपने घर पर जाने पर भी पूरी तरीके से प्रतिबंध है, जो संक्रमित थाने उसमें नए और पुराने शहर के थाने शामिल हैं. इनमें जहांगीराबाद, ऐशबाग, टीटी नगर, गौतम नगर, तलैया, हनुमानगंज, शाहजहाँबाद और हबीबगंज थाना शामिल है.
थाना परिसर में बनाए गए शिकायत डेस्क
थाना इलाकों में लॉक डाउन के उल्लंघन करने वालों पर लगातार एफआ आर दर्ज की जा रही है. शहर में एफ आई आर का आंकड़ा 2000 के पार पहुंच चुका है. ऐसे में थाने में आरोपियों की गिरफ्तारी उन पर एफआईआर, उनको कोर्ट में पेश करने तक का काम बड़ी सावधानी से किया जा रहा है. इलाके से आने वाली शिकायतों को लेकर थाना परिसर में ही एक शिकायत डेस्क बनाई गई है. इस डेस्क पर सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेंन करके ही कोई भी व्यक्ति अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है. इसके अलावा थानों के गेट पर सैनिटाइजर मशीन भी लगाई गई है. थाने पहुंचने वाले हर व्यक्ति को पहले सैनिटाइज्ड किया जाता है.
ये भी पढ़ें: COVID-19: इंदौर कलेक्टर ने कहा-घबराएं नहीं, एक माह में सामान्य हो जाएंगे हालत
Lockdown: अब इंदौरवासी फल-सब्जियों का ले सकेंगे स्वाद, घर जाकर पिलाएंगे काढ़ा
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bhopal, COVID-19 pandemic, Madhya pradesh news