Sagar. सागर जिले के इस केकरा गांव में 2015 में थाने में एक रिपोर्ट दर्ज हुई थी. उसके बाद कोई अपराध नहीं हुआ.
सागर. सागर के साइको किलर ने पिछले दिनों सनसनी फैला दी थी. एक के बाद एक सागर में तीन और भोपाल में एक चौकीदार की हत्या करने वाली साइको किलर शिव प्रसाद धुर्वे अब जेल में है. वो सागर जिले के एक छोटे से गांव केंकरा का रहने वाला है. ये ऐसा दुर्लभ गांव है जो अपराधमुक्त है. यानि वहां कभी अपराध नहीं होते.
सागर में तीन और भोपाल में एक चौकीदार की हत्या कर सनसनी फैला देने वाले सीरियल किलर शिवप्रसाद धुर्वे उर्फ हल्के का गांव केंकरा अपराधमुक्त है. यहां वर्ष 2015 में चोरी का एक मामला दर्ज हुआ था. इसके बाद से यहां के किसी भी व्यक्ति के विरूद्ध कोई अपराध दर्ज नहीं हुआ है. जो गांव अपराध मुक्त रहा उसी गांव का रहने वाला शिवप्रसाद सीरियल किलर निकला. उसने सागर में तीन और भोपाल में एक चौकीदार की हत्या कर दी थी. सीरियल किलर अब सागर जेल में है.
गांव वाले मिल बैठकर निपटा लेते हैं विवाद
केसली पुलिस थाने के रिकॉर्ड के अनुसार केंकरा गांव में हत्या, हत्या की कोशिश, मारपीट जैसा कोई भी मामला इस थाने में अब तक आया. 2015 में चोरी का केस दर्ज हुआ था. ये आदिवासी बाहुल्य गांव है. इसमें 60 मकान हैं और करीब 300 की आबादी है. वैसे तो कभी कोई झगड़ा फसाद यहां नहीं होता. लेकिन अगर कभी थोड़ी बहुत कोई बात हो जाए तो गांव वाले आपस में मिल बैठकर निपटा लेते हैं.
ये भी पढ़ें- सीरियल किलर के गांव पहुंचा News 18 : मां बोली-ऐसा बेटा किस काम का, वो खुद भी मर जाए…
शिवप्रसाद के अपराध से गांव वाले भी सन्न
जब शिव प्रसाद धुर्वे अपने जघन्य अपराध के कारण सुर्खियों में आया तो गांव वाले हैरान रह गए. खुद पुलिस भी यकीन नहीं कर पायी. थाना प्रभारी कृपाल मार्को ने बताया कि केंकरा गांव वर्ष 2015 में अंतिम बार चोरी का प्रकरण दर्ज हुआ था. उसके बाद से गांव में सब कुशल मंगल है. बीच में 2019 में ताशपत्ती खेलने की एक शिकायत पुलिस से की गई थी.
सीरियल किलर को धार्मिक पुस्तकें
सागर जेल अधीक्षक राजेश भागरे ने बताया सीरियल किलर शिवप्रसाद को सागर सेंट्रल जेल में अलग बैरक में रखा गया है. तीन सितंबर को उसे जेल में दाखिल किया गया था. उसके जेल में दाखिल होने की जानकारी जैसे ही कैदियों को लगी सब सहम गए. जेल प्रहरियों से कैदियों ने कहा कि उसे हमारी बैरक में नहीं रखा जाए. इसके बाद फैसला लिया गया कि उसे अगल बैरक में अकेला ही रखा जाए. शिवप्रसाद के सिर पर खून सवार था. इसलिए जेल प्रशासन उसे धार्मिक किताबें पढ़ने के लिए दे रहा है ताकि उसका मन बदल सके.
4 चौकीदारों की हत्या
सीरियल किलर शिव प्रसाद धुर्वे ने सागर में एक के बाद एक लगातार तीन चौकीदारों की सोते समय हत्या कर दी थी. उसके बाद वो भोपाल आया और फिर यहां एक चौकीदार की हत्या की. इस बार उसकी तस्वीरें वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयीं और वो पकड़ा गया. पुलिस को उसने बताया कि वो रातों रात फेमस होना चाहता था इसलिए उसने चौकीदारों की हत्या की.
.
Tags: Madhya pradesh news, Sagar news
Iga Swiatek wins French Open: इगा स्वियातेक का खिताब बरकरार, तीसरी बार फ्रेंच ओपन पर किया कब्जा, मुचोवा का सपना टूटा
विराट कोहली ने स्मिथ की ली फिरकी, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज भी रहा शांत, स्टीव ने भी मानी गलती
Pigmentation Remedies: पिगमेंटेशन से हैं परेशान, 5 आसान नुस्खे आएंगे काम, जल्द आ जाएगा चेहरे पर निखार