राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा के उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और थावरचंद गहलोत अपना नामांकन दाखिल किया. उनके साथ ही दो अन्य उम्मीदवार अजय प्रताप सिंह और कैलाश सोनी ने भी सोमवार को ही पर्चा जमा किया.
राजधानी भोपाल में विधानसभा के चारों उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल करते समय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान सहित कई मंत्री और भाजपा के सीनियर लीडर मौजूद थे. नामांकन दाखिल करने के पहले चारों उम्मीदवार भाजपा कार्यालय पहुंचे और वहां से एक साथ विधानसभा के लिए रवाना हुए.
प्रदेश की पांच राज्यसभा सीटों के लिए 23 मार्च को मतदान होना है. भाजपा ने चार सीटों के लिए अपने उम्मीदवार का एलान किया है, जबकि शेष एक सीट के लिए कांग्रेस ने पूर्व मंत्री और वरिष्ठ नेता राजमणि पटेल को अपना उम्मीदवार बनाया है. पांच सीट के लिए पांच उम्मीदवारों के होने से बहुत कम संभावना है कि चुनाव के लिए मतदान हो. सभी उम्मीदवारों के निर्विरोध चुने जाने की उम्मीद है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : March 12, 2018, 12:35 IST