Bhopal News: राजगढ़ से कांग्रेस का चेहरा मोना सुस्तानी ने बीजेपी की सदस्यता ले ली. (Photo-News18)
भोपाल. मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले दलबदल तेज हो गया है. दिग्विजय खेमे की राजगढ़ सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार रही मोना सुस्तानी ने 26 मार्च को दल बदलकर बीजेपी का भगवा रंग ओढ़ लिया. बीजेपी दफ्तर पहुंची मोना सुस्तानी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ली. मोना सुस्तानी राजगढ़ में एक जाना माना नाम है. उनके जरिये बीजेपी ने जहां कांग्रेस के गढ़ में सेंध लगाने की कोशिश की है, वहीं धाकड़ समाज में भी अपनी पकड़ मजबूत करने की तरफ उठाया कदम है.
मोना सुस्तानी के अलावा बीएसपी से विधायक रहीं उषा चौधरी ने भी बीजेपी की सदस्यता ली. विंध्य में खासा दखल रखने वाली चौधरी के पार्टी में शामिल होने से बीजेपी की उस इलाके में पकड़ और मजबूत होगी. दूसरी ओर, ब्राह्मणों को लेकर दिए गए विवादित बयान के मामले में बीजेपी से निष्कासित चल रहे प्रीतम लोधी की भी पार्टी में वापसी हो गई. तीनों नेताओं को बीजेपी पदाधिकारियों ने दफ्तर में पार्टी की सदस्यता दिलाई.
कांग्रेस में क्षमता का इस्तेमाल नहीं हो रहा था- सुस्तानी
गौरतलब है कि कांग्रेस के कई पदों पर रह चुकीं मोना सुस्तानी राजगढ़ और इसके आसपास के क्षेत्रों में बाल विवाह और नाथरा कुप्रथा को लेकर बड़े स्तर पर अवेयरनेस अभियान चलाती हैं. बीजेपी में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में उनकी क्षमताओं का इस्तेमाल नहीं हो रहा था. उन्हें काम करने का मौका नहीं मिल रहा था. क्षेत्र के विकास के साथ महिलाओं से जुड़े मामलों को लेकर वह बीजेपी में शामिल हुई हैं. 2024 में राजगढ़ से बीजेपी का चेहरा होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह पार्टी तय करेगी. उन्होंने शिवराज सरकार की लाडली बहना योजना की भी जमकर तारीफ की.
नड्डा ने ली कोर कमेटी की बैठक
दूसरी ओर, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भोपाल पहुंचे. उन्होंने बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में पार्टी कोर कमेटी की बैठक ली. इस बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश के साथ-साथ कई नेता मौजूद थे. बैठक शाम सात बजे शुरू हुई, जो रात साढे़ नौ बजे तक करीब ढ़ाई घंटे बाद खत्म हुई.
.
Tags: Bhopal news, Mp news