भोपाल. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने सीएम शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chouhan) से मिलने के लिए समय मांगा है. उन्होंने मुख्यमंत्री को एक पत्र भी लिखा है. लेटर में उन्होंने कहा कि एक महीने से मिलने का समय मांग रहा हूं, पर अभी तक दिया नहीं गया है. इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दी है कि अगर 20 जनवरी तक मुलाकात नहीं हुई, तो 21 जनवरी से मुख्यमंत्री आवास के सामने धरने पर बैठ जाएंगे. दिग्विजय सिंहस हमेशा से अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहे हैं, लेकिन इस बार उन्होंने खुले तौर पर सीएम शिवराज को अल्टीमेटम दे दिया है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लिखे पत्र में उन्होंने कहा ,’टेम और सुठालिया सिंचाई परियोजनाओं के तहत भोपाल, राजगढ़, विदिशा और गुना जिले के किसानों की हजारों एकड़ भूमि डूब में आ रही है. प्रभावित परिवारों को बहुत कम मुआवजा दिया जा रहा है. इसका किसानों द्वारा विरोध किया जा रहा है. इसको लेकर पहले भी आपको पत्र लिखे हैं, पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. किसानों की समस्या से अवगत कराने के लिए कोविड प्रोटोकाल के तहत छोटे प्रतिनिधिमंडल के साथ 20 जनवरी तक मिलने का समय देने पर निर्णय लें. अगर समय नहीं दिया जाता है तो फिर मुझे प्रभावित किसानों के साथ सीएम आवास के सामने धरने पर बैठने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.’
किसानों से जुड़ा है मामला
दरअसल, दिग्विजय सिंह 4 जिलों के डूब प्रभावित क्षेत्रों के किसानों और गांव वालों की समस्याओं को लेकर सीएम शिवराज से मुलाकात करना चाहते हैं. उन्होंने अपने पत्र में लिखा,’टेम और सुठालिया परियोजना में हजारों एकड़ जमीन डूब रही है. डूब प्रभावित परिवारों को सरकार द्वारा बहुत कम मुआवजा दिया जा रहा है. मैं किसानों की समस्या को लेकर मिलना चाहता हूं. आशा है आप अप्रिय स्थिति बनने से पहले मुलाकात के लिए 20 मिनिट का समय देने का कष्ट करें.’ इधर, दिग्विजय सिंह के अल्टमेटम पर बीजेपी ने निशाना साधा है. पार्टी का कहना है कि दिग्विजय सिंह पॉलिटिकल पाखंड कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bhopal news, CM Shivraj Singh Chouhan, Digvijay singh