होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /17 फरवरी से मध्य प्रदेश के डॉक्टर्स हड़ताल पर, करेंगे अनिश्चितकालीन काम बंद, जानें वजह

17 फरवरी से मध्य प्रदेश के डॉक्टर्स हड़ताल पर, करेंगे अनिश्चितकालीन काम बंद, जानें वजह

अनिश्चितकालीन हड़ताल को लेकर बैठक करते मध्य प्रदेश के डॉक्टर्स

अनिश्चितकालीन हड़ताल को लेकर बैठक करते मध्य प्रदेश के डॉक्टर्स

Madhya Pradesh Doctors Strike: प्रदेश भर में डॉक्टरों ने संपर्क यात्रा निकाली जो 38 जिलों से होते हुए भोपाल के गांधी मे ...अधिक पढ़ें

भोपाल. मध्य प्रदेश में एक बार फिर से मेडिकल सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं. प्रदेश भर के डॉक्टरों ने 17 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला किया है. प्रदेश भर में डॉक्टरों के सामने कई तरह की समस्याएं हैं. लंबे समय से डॉक्टरों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ है जिसको लेकर चिकित्सा बचाओ संपर्क यात्रा निकाली गई है. अब डॉक्टर्स 15 फरवरी से काली पट्टी बांधकर विरोध जताएंगे जिसके बाद 17फरवरी से प्रदेश भर में अनिश्चितकालीन काम बंद हड़ताल होगी.

बीते 5 सालों से नहीं हुआ समस्याओं का निराकरण

मध्यप्रदेश प्रोग्रेसिव एसोसिएशन के मुख्य संयोजक डॉ राकेश मालवीय का कहना है कि मध्य प्रदेश में लंबे समय से डॉक्टरों का प्रमोशन रुका है. वेतन विसंगतियां भी हैं. सही समय पर डॉक्टरों की पदोन्नति भी नहीं हुई है. DACP लागू करने, पुरानी पेंशन बहाली और मेडिकल वर्क में अधिकारियों के दखल अंदाजी जैसी मांगों को लेकर सभी डॉक्टर आंदोलन पर हैं. प्रदेश भर के सभी डॉक्टर सरकार की नीतियों से संतुष्ट नहीं हैं. बीते 5 सालों से डॉक्टरों की समस्याओं को कोई समाधान नहीं हुआ है, इसलिए संपर्क यात्रा की शुरुआत हुई. अब संपर्क यात्रा के बाद 17 फरवरी से अनिश्चितकालीन काम बंद हड़ताल पर जाने का फैसला लिया गया है.

चिकित्सा संपर्क यात्रा का हुआ समापन

यात्रा 27 जनवरी को ग्वालियर के गजराजा मेडिकल कॉलेज से शुरू हुई थी. चिकित्सक संपर्क यात्रा 38 जिलों से होते हुए भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज पहुंची. यात्रा में डॉक्टर सभी जिलों के डॉक्टर से मिलकर मांगों को लेकर सभी डॉक्टरों का समर्थन भी मिला. प्रदेश भर के 38 जिलों के सीएचसी, पीएचसी जिला अस्पताल और 13 मेडिकल कॉलेजों से यात्रा होते हुए भोपाल में समाप्त हुई. यात्रा के बाद ही आगे की रणनीति तय हुई है, जिसमें 15 फरवरी को डॉक्टर सभी सरकारी अस्पतालों में काली पट्टी बांधकर काम कर विरोध जताएंगे. 16 फरवरी को पूरे प्रदेश के सभी शासकीय स्वशासी चिकित्सक 2 घंटे के लिए चिकित्सीय कार्य को बंद रखेंगे. 17 फरवरी से प्रदेश भर के 10,000 से ज्यादा डॉक्टर अनिश्चितकाल के लिए कामकाज बंद रखेंगे.

मांगो को लेकर एकजुट हुए  7 संगठन

मध्य प्रदेश राज्य शासकीय चिकित्सक महासंघ के बैनर तले संपर्क यात्रा की शुरुआत हुई थी. महासंघ को 7 मेडिकल एसोसिएशन ने मिलकर तैयार किया है. इसमें प्रोग्रेसिव मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन, मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन, एसोसिएशन ऑफ मेडिकल ऑफिसर मेडिकल एजुकेशन, ईएसआई डॉक्टर्स एसोसिएशन, मेडिकल ऑफिसर गैस राहत डिपार्टमेंट, मेडिकल ऑफिसर होम डिपार्टमेंट, जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन शामिल हैं. प्रोग्रेसिव मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश संयोजक डॉक्टर राकेश मालवीय का कहना है कि हमें सभी जिलों में डॉक्टरों का समर्थन मिला है. हमारा उद्देश्य हमारी एकजुटता और  दिखाना है. अब फैसला मांगों को लेकर सरकार को करना है.

Tags: Bhopal news, Doctors strike, Mp news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें