Advertisement

दिग्विजय ने शेयर किया विकास दिव्यकीर्ति का ऑडियो, यूपीएससी सिविल सर्विसेज चयन प्रक्रिया पर उठाए गंभीर सवाल

Last Updated:

MP News: पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने जाने-माने पीएससी मेंटर विकास दिव्यकीर्ति का वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में दिव्यकीर्ति ने यूपीएससी चयन प्रक्रिया पर सवाल खड़े किए हैं. ये वीडियो शेयर कर सिंह ने युवाओं को सलाह दी है कि यूपीएससी की चयन प्रक्रिया की सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज से जांच कराएं.

दिग्विजय ने शेयर किया विकास दिव्यकीर्ति का ऑडियो, जानें किस पर उठाए सवाल?Bhopal News: एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने एक ट्वीट कर यूपीएससी सिलेक्शन प्रक्रिया पर गंभीर सवाल खड़े किए. (File Photo-News18)
भोपाल. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने यूपीएससी की चयन प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने इशारा किया कि जब से एक पूर्व वीसी यूपीएससी का नया सदस्य बना है, तभी से इसमें गड़बड़ शुरू हुई है. ये सवाल सिंह ने ट्विटर पर उठाया है. उन्होंने जाने-माने पीएससी मेंटर विकास दिव्यकीर्ति का वीडियो शेयर कर युवाओं से जनहित याचिका दायर करने की सलाह दी. अब दिग्विजय सिंह का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

गौरतलब है कि, जो ऑडियो वायरल हो रहा है उसमें विकास दिव्यकीर्ति कह रहे हैं, ‘पेपर पता नहीं इस बार कहां से किस फैक्ट्री से बनवाया उन लोगों ने. शर्म आनी चाहिए. कर क्या रहे हैं, प्रिलिम्स का पेपर ऐसा, मैं दावे से कह रहा हूं यूपीएससी के ज्यूरी मेंबर्स बैठके दिखा दें पेपर में. एक भी अगर पास हो गया, साफ-साफ कह रहा हूं, और मुझे तो यहां तक भरोसा है कि दो मिलकर भी पास नहीं हो पाएंगे. अरे आप परीक्षा ले रहे हैं, आपके पास शक्ति मिल गई, तो आप शक्ति का दुरुपयोग करेंगे, बर्बाद कर देंगे लोगों को.’
प्रिलिम्स पास करना मुश्किल- विकास
विकास दिव्यकीर्ति ने आगे कहा, ‘और होगा क्या इससे, प्रिलिम्स पास करना इतना मुश्किल है कि वो लोग पास करेंगे जो मैथमेटिक्स के बहुत प्रकांड विद्वान हैं, या तुक्के जिनके ठीक लग जाएंगे. बहुत अच्छे-अच्छे उम्मीदवार प्रिलिम्स में बाहर निकल जाएंगे. मैन्स में कॉम्पटीशन बचेगा ही नहीं. जिसका प्रिलिम्स हो गया, उनमें से आधे को मैन्स आता ही नहीं है, खत्म. थोड़े-बहुत को ठीक से आता है, तब सिलेक्ट हो जाएंगे. कोई कॉम्पटीशन है ही नहीं मैन्स और इंटरव्यू में इस बार. जिसका प्रिलिम्स हुआ, थोड़ा भी ठीक है, तो नौकरी पक्की है.’
दिग्विजय सिंह ने किया ये ट्वीट
इस पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया. उन्होंने कहा, ‘आपको और क्या सबूत चाहिए? क्या ऐसा नहीं होना चाहिए कि जो विद्वान छात्र यूपीएससी क्लीयर न कर पाए हों, उन्हें जनहित याचिका दायर करनी चाहिए. उन्हें इस चयन प्रक्रिया की सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस से स्वतंत्र जांच की मांग करनी चाहिए.’ सिंह ने अपने ट्वीट में पूर्व वीसी और वर्तमान यूपीएससी के सदस्य पर भी सवाल उठाया.

About the Author

Nikhil Suryavanshi
Nikhil Suryavanshi is senior Journalist, author & Blogger. He has experienced with giant media groups like Network18, Dainik Bhaskar, Lokmat, Patrika and Free Press. He has written many articles and 3 digit...और पढ़ें
Nikhil Suryavanshi is senior Journalist, author & Blogger. He has experienced with giant media groups like Network18, Dainik Bhaskar, Lokmat, Patrika and Free Press. He has written many articles and 3 digit... और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh
दिग्विजय ने शेयर किया विकास दिव्यकीर्ति का ऑडियो, जानें किस पर उठाए सवाल?
और पढ़ें