MP में सियासी संकट-सिंधिया समर्थक 13 विधायकों ने दिया इस्तीफा
भोपाल. मध्य प्रदेश में राज्य सभा (Rajya Sabha) की तीन सीटों के निर्वाचन की प्रक्रिया तेज हो गई है. केंद्रीय चुनाव आयोग (Central Election Commission) ने हाल ही में प्रदेश के रिटर्निंग ऑफिसर के साथ दिल्ली में एक अहम बैठक की, जिसमें चुनाव तैयारियों की समीक्षा की गई. माना जा रहा है कि एक हफ्ते के अंदर चुनाव कार्यक्रम जारी हो सकता है और विधानसभा के बजट सत्र के दौरान ही वोटिंग की संभावना है, क्योंकि जो सीटें खाली हो रही हैं उनका निर्वाचन मार्च तक होना जरूरी है.
16 मार्च से शुरू होगा मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र
मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 16 मार्च से शुरू हो रहा है और 13 अप्रैल तक चलेगा. राज्य सभा में विधानसभाओं के विधायक वोट करते हैं, लिहाजा उन्हें अलग से सूचना भेजनी होती है. जबकि बजट सत्र होने की वजह से अब ये प्रक्रिया सत्र के दौरान ही पूरी हो जाएगी. आपको बता दें कि मध्य प्रदेश से राज्य सभा की तीन सीटें खाली हो रही हैं, जिनमें से फिलहाल दो बीजेपी और एक कांग्रेस के पास है
क्या है सीटों का गणित ?
विधानसभा की जो सीटें खाली हो रही हैं उनमें कांग्रेस से राज्य सभा सांसद दिग्विजय सिंह, बीजेपी के राज्य सभा सांसद प्रभात झा और सत्यनारायण जटिया के नाम शामिल हैं. सीटों के गणित के लिहाज से दोनों पार्टियों के पास बहुमत के आधार पर एक-एक सीट जाना तय है, लेकिन तीसरी सीट को लेकर पेंच फंस सकता है. अगर निर्वाचन निर्विरोध नहीं हुआ तो फिर वोटिंग की नौबत आ सकती है. ऐसे में सियासी समीकरणों के मुताबिक एक सदस्य के लिए 58 विधायकों का वोट जरूरी होता है. दो सीटों में एक बीजेपी और दूसरी कांग्रेस को मिलेगी, लेकिन तीसरी सीट के लिए कांग्रेस के 56 और बीजेपी के पास 50 विधायक रह जाएंगे. कांग्रेस को दो वोट जुटाने होंगे और दूसरी तरफ बीजेपी को आठ वोट चाहिए. इतने वोट को अपने पक्ष में करने के लिए अभी से समीकरण बनाए जा रहे हैं और लामबंदी शुरू हो चुकी है.
कौन -कौन दावेदार ?
दावेदारों की संख्या को लेकर कांग्रेस में घमासान ज्यादा है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का कार्यकाल खत्म हो रहा है, लिहाजा वो दोबारा राज्य सभा के लिए समीकरण बैठा रहे हैं. जबकि पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के भी राज्य सभा में जाने की अटकलें हैं. वहीं एक नाम प्रियंका गांधी का भी सुर्खियों में है. ऐसे में अगर प्रियंका गांधी का नाम मध्य प्रदेश से राज्य सभा के लिए फाइनल होता है तो सिंधिया और दिग्विजय सिंह में घमासान मचना तय है. जबकि ये बात देखने वाली होगी कि सीएम कमलनाथ का सिंधिया और दिग्विजय में से किसे साथ मिलता है. जबकि दूसरी तरफ बीजेपी में प्रभात झा दोबारा राज्य सभा जाने की बाट जोह रहे हैं. हालांकि उन्हें मौका मिलेगा या नहीं ये अभी तय नहीं है.
ये भी पढ़ें-
बड़े तालाब में नाव पलटी, DGP की पत्नी समेत कई अफसर थे सवार, बाल-बाल बची जान
पोर्न मूवी के शौकीन इंजीनियरिंग स्टूडेंट ने 5 साल की मासूम के साथ किया रेप
.
Tags: Bhopal news, BJP, Digvijay singh, Jyotiraditya Sindhiya, Kamalnath, Priyanka gandhi, Rajya sabha, Rajyasabha, Shivraj singh chauhan
क्या 1 घंटा भी नहीं चलती लैपटॉप की बैटरी, इसके पीछे हो सकते हैं 6 कारण, ठीक कर लो, मिलेगा कई घंटे बैकअप!
Best Colleges in India: आईआईटी, एनआईटी क्यों हैं स्टूडेंट्स की पहली पसंद ? जानिए यहां क्या है खास
चांद जैसी सुंदर दुल्हन बनीं सोनाली सहगल, सितारों से रौनक हुई महफिल, कार्तिक-सनी की सादगी देख कहेंगे अरे वाह!