आपके लिए इसका मतलबः बालाघाट से निकलकर अमरकंटक में पैर पसारने की कोशिश कर रहे नक्सली

मध्य प्रदेश में नक्सल गतिविधियों की बढ़ती आहट से चिंतित सीएम शिवराज ने गृह मंत्री अमित शाह से बातचीत की. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Explainer: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को दी नक्सली धमक की नई आहट की जानकारी. बालाघाट में डेरा डाले नक्सली अमरकंटक में पैर पसारने का बना रहे हैं प्लान.
- News18 Madhya Pradesh
- Last Updated: January 20, 2021, 7:37 PM IST
भोपाल. महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ से घुसपैठ कर मध्य प्रदेश के बालाघाट में डेरा डाले नक्सली (Naxalite) अमरकंटक में अपनी गतिविधियों को विस्तार देने की योजना बना रहे हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने नक्सली गतिविधियों को लेकर अपनी आशंकाओं, चिंताओं और मिलीं सूचनाओं से देश के गृहमंत्री अमित शाह (HM Amit Shah) को भी अवगत कराया है. उन्होंने इस मामले में एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाने का आग्रह शाह से किया है.
सूत्र बताते हैं कि दो दिन पहले यानी 18 जनवरी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) ने अपने दिल्ली प्रवास के दौरान गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. इस मुलाकात में उन्होंने विभिन्न मसलों पर चर्चा के अलावा प्रमुख रूप से राज्य में सक्रिय हो रहे नक्सलियों के बारे में मिल रही सूचनाओं से अवगत कराया था.
सूत्र बताते हैं कि दो दिन पहले यानी 18 जनवरी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) ने अपने दिल्ली प्रवास के दौरान गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. इस मुलाकात में उन्होंने विभिन्न मसलों पर चर्चा के अलावा प्रमुख रूप से राज्य में सक्रिय हो रहे नक्सलियों के बारे में मिल रही सूचनाओं से अवगत कराया था.
बालाघाट में हॉक फोर्स समेत कई बटालियन तैनात
बता दें कि मध्यप्रदेश में बालाघाट और मंडला नक्सल प्रभावित जिले हैं, जहां पर नक्सली गतिविधियों की सूचना मिलती रहती हैं. यहां मध्यप्रदेश पुलिस की हॉक फोर्स (HawkForce) की एक बटालियन के अलावा दो आईआर बटालियन और एक रिजर्व पुलिस बल की बटालियन तैनात की गई है. नक्सलियों की हरकतों पर नजर रखने और सूचना जुटाने के लिए एक विशेष शाखा भी बनाई गई है. इसके अलावा मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ के त्रिकोणीय क्षेत्र में एक संयुक्त कैम्प भी नक्सली गतिविधियों पर नजर रख रहा है. इतने बड़े पैमाने पर पहरेदारी के बावजूद राज्य के अमरकंटक जिले में नक्सलियों की गतिविधियों के विस्तार की योजना की भनक ने सरकार को चौकन्ना कर दिया है. इस चुनौती का सामना कैसे किया जाए, इस पर मंथन के लिए शाह से शिवराज की मुलाकात को अहम् माना जा रहा है.