मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से लापता हुई 12वीं की छात्रा को पुलिस ने महाराष्ट्र के जलगांव से बरामद कर लिया है. 18 जून को शिवलोक परिसर के पास से अगवा हुई छात्रा के साथ जबरन शादी कर रेप किया गया है. 24 वर्षीय पीड़िता 12 वीं की छात्रा है. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पुलिस के मुताबिक छात्रा के पिता दिव्यांग हैं, जबकि मां एक ब्यूटी पार्लर व घरों में साफ-सफाई का काम करती है. 18 जून को छात्रा की मां को एक शादी में जाना था, जिसकी वजह से उन्होंने छात्रा को ब्यूटी पार्लर पर जाकर जल्दी से साफ- सफाई का काम खत्म कर वापस आने की बात कही. छात्रा को उसके भाई मुख्य सड़क तक छोड़कर वापस घर लौट गया. इस दौरान शिवलोक परिसर के पास छात्रा को एक सफेद कार में सवार आरोपित ने कार में खींच लिया. कार में एक और युवक और बैठा था जिसने छात्रा को रूमाल से नशीला पदार्थ सुंघा कर बेहोश कर दिया.
पीड़ित छात्रा के मुताबिक आरोपति कपिल इंगले ने उसे एक मंदिर ले में जाकर जबरन शादी की और नोटरी का पंजीयन भी करा लिया. जब छात्रा ने घर से भागने की लेकिन आरोपित ने उसे पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट की. इस दौरान आरोपित को पता चला कि भोपाल पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज किया तो वह छात्रा को जलगांव से नासिक ले जाने की तैयारी में लग गया. लेकिन इसी दौरान पुलिस ने छापेमारी कर छात्रा को उसके चंगुल से छुड़ा लिया.
छात्रा ने बताया कि अगवा करने के बाद उसे एक अनजान जगह ले जाया गया. वहां मौजूद दो अनजान लोगों में से एक ने चित्रांश घनघेरिया को फोनकर बुलाया जिसे छात्रा पहचानती थी. यहां चित्रांश ने अश्लील हरकत की और दोबारा से उसे रूमाल से नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया. जब उसे होश आया तो वह जलगांव महाराष्ट्र में थी. जिस मकान में उसे रोका गया था वह आरोपित कपिल इंगले का था.
पुलिस का कहना है कि इस अपहरण में दो आरोपित नामजाद हैं. बाकी उनके साथी हैं. इसमें एक आरोपित पीड़ित छात्रा की बहन की ननद का बेटा है. पीड़ित छात्रा की बहन ने अपने पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करा रखा है. इसमें इस आरोपित का नाम भी है. पुलिस ने इस बिंदु को जांच में शामिल कर लिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 06, 2019, 10:43 IST