होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /विधानसभा चुनाव में हारीं मंत्री ने पेश की लोकसभा टिकट के लिए दावेदारी!

विधानसभा चुनाव में हारीं मंत्री ने पेश की लोकसभा टिकट के लिए दावेदारी!

अपनी दावेदारी को लेकर अर्चना चिटनिस ने न्यूज़ 18 से खास बातचीत में कहा कि उनके चुनाव लड़ने के बारे में फैसला पार्टी करेगी

अपनी दावेदारी को लेकर अर्चना चिटनिस ने न्यूज़ 18 से खास बातचीत में कहा कि उनके चुनाव लड़ने के बारे में फैसला पार्टी करेगी

अपनी दावेदारी को लेकर अर्चना चिटनिस ने न्यूज़ 18 से खास बातचीत में कहा कि उनके चुनाव लड़ने के बारे में फैसला पार्टी करे ...अधिक पढ़ें

    लोकसभा चुनाव में टिकट के दावेदार बीजेपी के पूर्व मंत्रियों की भोपाल दौड़ तेज़ हो गई है. इसी कड़ी में खंडवा सीट से दावेदारी कर रहीं अर्चना चिटनिस शनिवार को भोपाल पहुंची. अर्चना चिटनिस ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा समेत बीजेपी कार्यालय में तमाम बड़े नेताओं से मुलाकात की.

    अपनी दावेदारी को लेकर अर्चना चिटनिस ने न्यूज़ 18 से खास बातचीत में कहा कि उनके चुनाव लड़ने के बारे में फैसला पार्टी करेगी लेकिन खंडवा से जो भी उम्मीदवार होगा उसके लिए सभी नेता मिलकर काम करेंगे.

    दरअसल, विधानसभा चुनाव में हार का सामना कर चुकीं अर्चना चिटनिस अब खंडवा लोकसभा सीट से टिकट की दावेदारी कर रही हैं. इस सीट से फिलहाल बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नंद कुमार सिंह चौहान सांसद हैं.

    वहीं दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने फिर उस बात को दोहराया है जिसमें उन्होंने कहा था कि वे आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को पत्र लिखकर चुनाव नहीं लड़ने का अनुरोध दोहराया है, ताकि पार्टी आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा कर दे.

    यह पढ़ें- उमा भारती ने अमित शाह को लिखा पत्र, नहीं लड़ेंगी लोकसभा चुनाव!

    Tags: Bhopal news, BJP, Lok Sabha Election 2019, Madhya pradesh news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें