में एक नया मोड़ सामने आया है. अब आरोपी अश्विनी शर्मा के बाद चार संदिग्ध युवकों पर भी छेड़छाड़ का आरोप लगा है. दरअसल, साइन लैंग्वेज एक्सपार्ट और पुलिस की पूछताछ में मूक बधिर छात्राओं ने हॉस्टल के एक कर्मचारी और उसके तीन दोस्तों पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है.
की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि आरोपी अश्विनी के हॉस्टल का कर्मचारी, जिसका नाम मुन्ना बताया जा रहा है. उस पर और उसके तीन दोस्तों पर छेड़छाड़ का आरोप लगा है.
पीड़ित छात्राओं के अनुसार चारों संदिग्ध युवक भी उनसे छेड़छाड़ करते थे. इधर, एसआईटी की टीम के सामने पांचवीं छात्रा ने शिकायत की है. पीड़ित छात्रा झाबुआ की रहने वाली है. पुलिस ने अभी एफआईआर दर्ज नहीं की है.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि छात्रा ने छेड़छाड़ की शिकायत की है. उसने अभी एफआईआर दर्ज करने से इंकार किया है. यदि छात्रा चाहेगी, तो जल्द ही एफआईआर भी दर्ज की जाएगी. इससे पहले इस मामले में पांचवीं छात्रा ने हॉस्टल संचालक अश्वनी शर्मा पर दरिंदगी का आरोप लगाया है. छात्रा ने आरोपी पर आर्थिक अनियमितता करने का भी आरोप लगाया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 14, 2018, 10:21 IST