कांग्रेस नेता अरुण यादव और अजय सिंह के बयान के बाद कमलनाथ के अलावा कौन होगा सीएम फेस ये सवाल खड़ा हो गया है.
भोपाल. मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के अंदर सीएम पद के चेहरे को लेकर छिड़ी सियासी जंग दिन-ब-दिन तेज हो रही है. कमलनाथ को भावी मुख्यमंत्री बताने पर अरुण यादव और अजय सिंह की तल्ख टिप्पणी पर कांग्रेस का दूसरा धड़ा अब खुलकर कमलनाथ के समर्थन में आ गया है. एमपी कांग्रेस के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कमलनाथ को भावी मुख्यमंत्री की जगह अवश्यंभावी मुख्यमंत्री बताना शुरू हो गया है.
एमपी कांग्रेस में सीएम चेहरे को लेकर मचा सियासी बवाल तेज गया है. मध्यप्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव ने कमलनाथ को भावी मुख्यमंत्री बताने पर कहा था कि इसका फैसला मध्यप्रदेश से नहीं, बल्कि दिल्ली से होता है. इसकी एक प्रक्रिया है. मुख्यमंत्री कौन, कब और कैसे बनेगा, ये चुनाव के बाद तय होता है. विधायक दल की बैठक होती है. उसमें चयन होता है. इसके बाद कांग्रेस के सीनियर लीडर और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने भी अरुण यादव के बयान का समर्थन किया था. इसके बाद अब कमलनाथ समर्थकों ने मोर्चा संभाल लिया है. एमपी कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा है, कमलनाथ मध्यप्रदेश के अवश्यंभावी मुख्यमंत्री हैं. कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा, सज्जन सिंह वर्मा और राजेंद्र सिंह खुलकर कमलनाथ के समर्थन में आ गए हैं.
कुछ कांग्रेस नेता कमलनाथ के समर्थन में उतरे
विधायक पीसी शर्मा ने कहा कमलनाथ पहले प्रदेश अध्यक्ष से मुख्यमंत्री बने और अभी भी प्रदेश अध्यक्ष हैं और मुख्यमंत्री बनेंगे. कांग्रेस नेता और पूर्व विधानसभा डिप्टी स्पीकर राजेंद्र सिंह ने कमलनाथ के समर्थन में कहा कांग्रेस के दूसरे नेता प्रक्रिया की बात कर रहे हैं, लेकिन हकीकत यह है कि कांग्रेस का हर एक कार्यकर्ता समझ रहा है कि कमलनाथ ने संगठन को नीचे तक खड़ा किया है. कमलनाथ को राहुल गांधी, सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे का विश्वास हासिल है. कांग्रेस की सरकार बनती है तो स्वाभाविक रूप से कमलनाथ मुख्यमंत्री बनेंगे. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह ने कहा कमलनाथ जरूर मुख्यमंत्री बनेंगे. वर्मा ने कांग्रेस के दूसरे धड़े को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कांग्रेस नेता कमलनाथ को कटघरे में खड़ा करने का षड्यंत्र कर रहे हैं. जिन जिलाध्यक्षों के नाम होल्ड किए गए हैं उनको लेकर शिकायत मिली थी.
कांग्रेस की अंतरकलह पर बीजेपी का वार
कांग्रेस के अंदर सीएम फेस को लेकर मचे बवाल पर बीजेपी को तंज कसने का मौका मिल गया है. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सज्जन सिंह वर्मा के बयान पर कहा यह कांग्रेस की सज्जन वाणी है. सज्जन सिंह वर्मा कमलनाथ के खिलाफ षड्यंत्र का जिक्र कर रहे हैं. कांग्रेस के 2 बड़े नेता हैं जिन्होंने कांग्रेस को स्थापित किया था. उस पर अब कमलनाथ काबिज हैं. सज्जन सिंह वर्मा को स्पष्ट करना चाहिए कि कौन षड्यंत्र कर रहा है. सीएम शिवराज ने कहा कोई कह रहा है कि भावी कोई अवश्यंभावी बता रहा है. मन को बहलाने के लिए अच्छा है. कमलनाथ जी ख्याल अच्छा है. बहरहाल विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के अंदर हो रही सियासी बयानबाजी के कारण अब कांग्रेस पार्टी दो गुटों में बंटती हुई नजर आ रही है. चुनाव के नजदीक आते-आते कांग्रेस की अंतर कलह किस स्तर पर जाएगी यह देखना होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bhopal news, Bhopal News Updates, CM Shivraj Singh Chauhan, Kamalnath, Madhya pradesh latest news, Madhya pradesh news, Madhya Pradesh News Updates, MP BJP, MP Congress, Mp political news, MP politics
इंजीनियरिंग का करिश्मा है भारतीय रेल का पहला केबल ब्रिज, बड़े विस्फोट को सहने की क्षमता, तस्वीरों में जानें खूबियां
फिल्म स्टार्स के हमशक्ल हैं ये 5 एक्टर-एक्ट्रेस, बॉलीवुड में हुई थी धमाकेदार एंट्री, सिर्फ 1 की चमकी किस्मत
Realme-Xiaomi की बोलती होगी बंद! 13 हजार से कम में Samsung लाया 5G फोन, फीचर्स जानकर नहीं होगा यकीन!