होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /भोपाल रेलवे स्टेशन पर महिला से गैंगरेप, आरोपी चारों सफाइकर्मी गिरफ्तार

भोपाल रेलवे स्टेशन पर महिला से गैंगरेप, आरोपी चारों सफाइकर्मी गिरफ्तार

रेलवे पुलिस रेप के आरोपी सफाइकर्मियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है (प्रतीकात्मक तस्वीर)

रेलवे पुलिस रेप के आरोपी सफाइकर्मियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है (प्रतीकात्मक तस्वीर)

पुलिस के मुताबिक वारदात बुधवार-गुरुवार की दरम्यिानी (बीच की) रात तकरीबन साढ़े 11 बजे की है. महिला अपनी भांजी के साथ झां ...अधिक पढ़ें

    भोपाल. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल रेलवे स्टेशन (Bhopal Railway Station) पर महिला से गैंगरेप का मामला सामने आया है. रेलवे स्टेशन के चार सफाइकर्मियों पर 20 वर्षीय महिला से रेप का आरोप लगा है. न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार पुलिस ने मामला दर्ज  कर चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.

    रेलवे के पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल ने बताया कि बुधवार-गुरुवार की दरम्यिानी (बीच की) रात तकरीबन साढ़े 11 बजे महिला के साथ भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 वाशिंग साइड एरिया के अंधेरे वाले स्थान पर यह घटना हुई. पीड़िता अपनी भांजी के साथ झांकी देख कर घर लौट रही थी, इस दौरान वो लघु शंका (वॉशरूम) के लिये प्लेटफार्म नंबर 6 वाशिंग साइड एरिया के अंधेरे वाले स्थान पर गई थी. इस दौरान चारों आरोपियों ने उससे बारी-बारी से रेप किया.




    पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने चारों आरोपियों- धर्मेंद्र, विक्रम करोसिया, राजेश खरे और राकेश करोसिया के खिलाफ आईपीसी की धारा 376(डी), 506 एवं 342 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें  हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

    अग्रवाल ने बताया कि पकड़े गए चारों आरोपी भोपाल रेलवे स्टेशन पर सफाईकर्मी के रूप में कार्यरत हैं. आरोपियों में से धर्मेंद्र सफाईकर्मियों का सुपरवाइजर है.

    ये भी पढ़ें-

    भिंड में सिंधिया का किसानों से वादा, बोले- आखिरी सांस तक आपके लिए लड़ता रहूंगा

    भोपाल नगर निगम के बंटवारे पर तेज हुई तकरार, सड़कों पर उतरेगी BJP

    Tags: Bhopal, Gang Rape, Madhya pradesh news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें