रेलवे पुलिस रेप के आरोपी सफाइकर्मियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है (प्रतीकात्मक तस्वीर)
भोपाल. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल रेलवे स्टेशन (Bhopal Railway Station) पर महिला से गैंगरेप का मामला सामने आया है. रेलवे स्टेशन के चार सफाइकर्मियों पर 20 वर्षीय महिला से रेप का आरोप लगा है. न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार पुलिस ने मामला दर्ज कर चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.
रेलवे के पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल ने बताया कि बुधवार-गुरुवार की दरम्यिानी (बीच की) रात तकरीबन साढ़े 11 बजे महिला के साथ भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 वाशिंग साइड एरिया के अंधेरे वाले स्थान पर यह घटना हुई. पीड़िता अपनी भांजी के साथ झांकी देख कर घर लौट रही थी, इस दौरान वो लघु शंका (वॉशरूम) के लिये प्लेटफार्म नंबर 6 वाशिंग साइड एरिया के अंधेरे वाले स्थान पर गई थी. इस दौरान चारों आरोपियों ने उससे बारी-बारी से रेप किया.
Madhya Pradesh: A woman was allegedly gang raped at Bhopal Railway station. Four persons have been detained. Case registered under section 376D of Indian Penal Code (IPC).
— ANI (@ANI) October 10, 2019
.
Tags: Bhopal, Gang Rape, Madhya pradesh news