अंकुश मोरे/बुरहानपुर. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में रहने वाले किरण महाजन ने नौकरी नहीं मिलने पर उन्होंने टिश्यू कल्चर तकनीक से केले का पौधा तैयार करना शुरू किया. अच्छी क्वालिटी के पौधों को किसानों तक पहुंचाकर वे आज इस बिजनेस से लाखों में कमाई कर रहे हैं. इस बिजनेस को चुनने के पीछे उनकी दूरगामी सोच छिपी हुई है. किरण ऐसे इलाके से हैं, जहां केले की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है.
इस तकनीक की सफलता को देखते हुए टिश्यू कल्चर से पौधे तैयार करने में कई कंपनियां जुट गईं, लेकिन डिमांड इतनी थी कि उनको पूरा करना असंभव था. इसी अवसर को किरण महाजन ने भुना लिया. उन्होंने इस क्षेत्र में छुपी हुई संभावनाओं को समझा और शुरू टिश्यू कल्चर से पौधा विकसित करना शुरू कर दिया.
हर साल लाखों रुपए की कमाई
किरण ने अपने एरिया में टिशू कल्चर लैब बनाने के लिए पुणे और बेंगलुरु जाकर लैब और टिश्यू कल्चर से पौधे तैयार करने की तकनीक के बारे में गहन अध्ययन किया. फिर उन्होंने एक छोटा सा टिश्यू कल्चर लैब बनाया.एक पौधे को तैयार करने में उन्हें 8 से 9 रुपए का खर्च आता है. वे 12 से 13 रुपए के हिसाब से बेचती हैं. इस तरह 10 से 12 लाख पौधे बेचकर उनको सालाना 25 से 30 लाख रुपए का शुद्ध मुनाफा होता है.
10 महीने बाद पौधे देते हैं फल
टिशू कल्चर से तैयार पौधे खेतों में रोपाई के महज 9 से 10 महीने के बाद ही फल देने लगते हैं. इतना ही नहीं, इन केला के फल बीज रहित, आकार में बड़े और काफी मीठे होते हैं. साथ ही टिश्यू कल्चर से तैयार पौधों का उत्पादन भी अन्य किस्मों की तुलना में अधिक होता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bhopal news, Madhya pradesh news
पति को दिया तलाक, फिर रही सिंगल और 1 साल बाद ही साउथ एक्ट्रेस के घर गूंजी किलकारी, मच गया था बवाल!
तेलुगु फिल्म से की शुरुआत, 700 लोगों को रिजेक्ट कर चुनी गईं, फेमस डायरेक्टर का तलाक कराने के लगे थे आरोप
Valentines Week में दिखना है गॉर्जियस? कृति सेनन के इन आउटफिट्स को करें ट्राई, पार्टनर हो जाएगा फिदा