होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /MP में बेटी ने तोड़ी गुल्लक, टीबी मरीजों को दान किए रुपये, कलेक्टर ने बना दिया ब्रांड एंबेसेडर

MP में बेटी ने तोड़ी गुल्लक, टीबी मरीजों को दान किए रुपये, कलेक्टर ने बना दिया ब्रांड एंबेसेडर

Katni News: कटनी में एक 14 साल की बच्ची ने गुल्लक तोड़कर सारे रुपये टीबी मरीजों के लिए दान कर दिए. (Photo-News18)

Katni News: कटनी में एक 14 साल की बच्ची ने गुल्लक तोड़कर सारे रुपये टीबी मरीजों के लिए दान कर दिए. (Photo-News18)

MP Viral Story: मध्य प्रदेश की 14 साल की बच्ची ने टीबी मरीजों के लिए बड़ा कदम उठाया. उसने अपनी गुल्लक तोड़कर सारे रुपये ...अधिक पढ़ें

कटनी. कटनी में 14 साल की बच्ची ने वो किया जो बड़े-बड़े करने से पहले सौ बार सोचते हैं. 14 साल की बच्ची ने अपनी गुल्लक तोड़कर सारे रुपये टीबी मरीजों के लिए दान कर दिए. ये बच्ची प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरित है. उसकी इस पहल पर जिला कलेक्टर ने उसे अक्षय मित्र सम्मान से सम्मानित किया और जिले का ब्रांड एंबेसेडर बनाया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी खबर सुनन के बाद बच्ची की प्रशंसा की.

बता दें, इस बच्ची का नाम मीनाक्षी क्षत्रिय है. 8वीं कक्षा में पढ़ने वाली मीनाक्षी जबलपुर के अधारताल में रहती है. उसके पिता आनंद कुमार क्षत्रीय बैंक में कार्यरत हैं. जबकि, मां चांदनी गृहिणी हैं. उसने बताया कि वह कटनी में टीबी रोगियों के इलाज के लिए अपनी पॉकेट से कुछ दान करना चाहती थी. इसके लिए उसने अपनी गुल्लक तोड़ी और उसमें से निकले 4200 रुपये रेड क्रॉस को दे दिए. उसने कहा कि टीबी के मरीजों के लिए बेहतर से बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जानी चाहिए. ताकि, उन्हें इलाज के दौरान किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े.

MP में शराब की दुकान पर लगा दूध का स्टॉल, जमकर हो रही बिक्री, जानें इसके पीछे की कहानी

कलेक्टर ने किया सम्मानित
मीनाक्षी की इस पहल की जानकारी लगते ही कटनी कलेक्टर अवि प्रसाद ने उसे अक्षय मित्र सम्मान दिया. उन्होंने बच्ची को जिले का ब्रांड एम्बेसडर भी बनाया. दूसरी ओर, यह खबर जैसे ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और स्वास्थ्य मंत्री के पास पहुंची तो उन्होंने ट्वीट कर 14 साल की बच्ची की प्रशंसा की.

सीएम शिवराज ने की तारीफ
सीएम शिवराज ने कहा की बेटी मीनाक्षी आपकी यह पवित्र भावना अमूल्य है. प्रधानमंत्री की अपील पर आपने जो सेवा और सहयोग का यह कदम उठाया है, उस पुण्य भाव का मैं अभिनंदन करता हूं. नि:संदेह,आपकी संवेदनशीलता दूसरों के मन में भी सेवा और सहयोग के पुण्य भाव के दीप को प्रज्वलित करेगी.

Tags: Katni news, Mp news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें