MP Gold-Silver Rate: दामों में बेहद मामूली उछाल, आज इतने देने होंगे ज्वैलरी के दाम

आज सोने चांदी के भाव में ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं दिखा . (सांकेतिक तस्वीर)
MP Gold-Silver Rate: आज 22 कैरेट गोल्ड में 150 रुपए प्रति 10 ग्राम बढ़ोतरी हुई. 24 कैरेट सोने के भाव में 100 रुपए प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी हुई. सर्राफा बाजार में ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं है.
- News18Hindi
- Last Updated: April 6, 2021, 3:47 PM IST
भोपाल. मध्य प्रदेश में मंगलवार को 22 कैरेट में 150 रुपए प्रति 10 ग्राम बढ़ोतरी हुई. लेकिन, 24 कैरेट सोने के भाव में 100 रुपए प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी हुई. सर्राफा बाजार में दामों में कुछ ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिला. मंगलवार को सर्राफा बाज़ार में 10 ग्राम 22 कैरेट का दाम 43200 रहा तो वहीं 24 कैरेट सोना 47050 प्रति 10 ग्राम रहा. हालांकि, चांदी के दाम 65000 पर ही स्थिर हैं.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सोने-चांदी के दाम (Gold Silver Price Today) में तेजी देखने को मिली. आज सुबह 9.30 बजे जून को डिलिवरी वाला वायदा सोना 0.40% की तेजी के साथ 45,530 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड हो रहा था. वहीं मई डिलीवरी वाली वायदा चांदी 0.68% बढ़कर 65,003 प्रति किलोग्राम पर आ गई. पिछले सत्र में सोने और चांदी में क्रमशः 0.15% और 0.9% की गिरावट आई थी. पिछले एक महीने से सोना 45,700 से 44,100 रुपये के बीच कारोबार कर रहा है
सोने का आज का भाव (Gold Rate)- दिल्ली सराफा बाजार में सोने के दाम में आज तेजी देखी गई. आज सोना 0.40% की तेजी के साथ 45,530 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. वहीं अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना 0.3% बढ़कर 1,733.31 डॉलर प्रति औंस रहा.
चांदी के रेट (Silver Rate)- MCX पर आज चांदी की कीमत में भी उछाल देखा गया. चांदी 0.68% बढ़कर 65,003 प्रति किलोग्राम पर आ गई. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी 0.3% बढ़कर 24.96 डॉलर हो गई, जबकि पैलेडियम 0.3% की गिरावट के साथ 2,657.66 डॉलर प्रति औंस पर रहा.क्यों आई गोल्ड के दाम में कमी
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड के दाम में जारी उठापटक का असर भारतीय सर्राफा बाजारों पर भी नजर आ रहा है. वहीं, कोरोना वायरस के नए मामलों में तेजी के कारण शेयर बाजारों में उठापटक देखने को मिल रही है. न्यूयॉर्क के कमोडिटी एक्सचेंज में सोना आज निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है. ऐसे में भारतीय बाजार में गोल्ड की कीमतों में मामूली कमी दर्ज की गई है.
मध्य प्रदेश में सोने के आज के दाम - कल के दाम
22 कैरेट सोने के दाम
1 ग्राम 4320, 10 ग्राम 43050 - 1 ग्राम – 4305,, 10 ग्राम-43050
24 कैरेट सोने के दाम
1 ग्राम 4705 10 ग्राम 47050 - 1 ग्राम 4695, 10 ग्राम - 46950
पिछले 10 दिनों में मध्य प्रदेश में सोने का दाम
दिन 22 कैरेट 24 कैरेट
5 अप्रैल 43050 46950
4 अप्रैल 42100 46950
3 अप्रैल 42100 46950
2 अप्रैल 42700 46600
1 अप्रैल 42700 46600
31 मार्च 42700 46600
30 मार्च 42700 46600
29 मार्च 42700 46600
28 मार्च 42700 46600
27 मार्च 42700 46600
26 मार्च 42700 46600
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सोने-चांदी के दाम (Gold Silver Price Today) में तेजी देखने को मिली. आज सुबह 9.30 बजे जून को डिलिवरी वाला वायदा सोना 0.40% की तेजी के साथ 45,530 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड हो रहा था. वहीं मई डिलीवरी वाली वायदा चांदी 0.68% बढ़कर 65,003 प्रति किलोग्राम पर आ गई. पिछले सत्र में सोने और चांदी में क्रमशः 0.15% और 0.9% की गिरावट आई थी. पिछले एक महीने से सोना 45,700 से 44,100 रुपये के बीच कारोबार कर रहा है
सोने का आज का भाव (Gold Rate)- दिल्ली सराफा बाजार में सोने के दाम में आज तेजी देखी गई. आज सोना 0.40% की तेजी के साथ 45,530 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. वहीं अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना 0.3% बढ़कर 1,733.31 डॉलर प्रति औंस रहा.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड के दाम में जारी उठापटक का असर भारतीय सर्राफा बाजारों पर भी नजर आ रहा है. वहीं, कोरोना वायरस के नए मामलों में तेजी के कारण शेयर बाजारों में उठापटक देखने को मिल रही है. न्यूयॉर्क के कमोडिटी एक्सचेंज में सोना आज निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है. ऐसे में भारतीय बाजार में गोल्ड की कीमतों में मामूली कमी दर्ज की गई है.
मध्य प्रदेश में सोने के आज के दाम - कल के दाम
22 कैरेट सोने के दाम
1 ग्राम 4320, 10 ग्राम 43050 - 1 ग्राम – 4305,, 10 ग्राम-43050
24 कैरेट सोने के दाम
1 ग्राम 4705 10 ग्राम 47050 - 1 ग्राम 4695, 10 ग्राम - 46950
पिछले 10 दिनों में मध्य प्रदेश में सोने का दाम
दिन 22 कैरेट 24 कैरेट
5 अप्रैल 43050 46950
4 अप्रैल 42100 46950
3 अप्रैल 42100 46950
2 अप्रैल 42700 46600
1 अप्रैल 42700 46600
31 मार्च 42700 46600
30 मार्च 42700 46600
29 मार्च 42700 46600
28 मार्च 42700 46600
27 मार्च 42700 46600
26 मार्च 42700 46600